उत्तर प्रदेश के विधान परिषद चुनाव के लिए वोटिंग करने पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उनसे जब मीडिया कर्मियों ने सवाल किया कि एमएलसी चुनाव में अखिलेश यादव की पार्टी का हाल क्या है? जिसका उन्होंने जवाब दिया।

अखिलेश को लेकर पूछे गए सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी के गठबंधन की स्थिति बहुत अच्छी है। इसके साथ उन्होंने बताया कि सपा के विधायक और नगर पंचायत सदस्यों से मिलकर हम ने अपील की है कि उन्हीं लोगों को सदन में भेजो जो समाज के मुद्दे को वहां पर उठा सकें।

महंगाई को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि हम चाहते हैं हमारे एमएलसी जब सदन में जाए तो वहां पर सरकार से सवाल करें कि बाजार में नींबू महंगा है। इसके दाम को कम किया जाए। इसके साथ उन्होंने कहा कि हम जिन तीन मुद्दों को लेकर मतदाताओं के पास गए हैं। उनसे हमारी ओर से कहा गया है कि प्रदेश में गरीबों का फ्री इलाज कराने के लिए आप समाजवादी पार्टी गठबंधन का एमएलसी चुनिए। ओपी राजभर ने कहा कि जनता को ऐसा एमएलसी चाहिए जो सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने का काम करे।

योगी आदित्यनाथ सरकार पर साधा निशाना : यूपी सरकार के बुलडोजर वाली कार्रवाई पर बढ़ाते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ द्वारा आदेश दिया गया है कि अब गरीबों पर बुलडोजर ना चले। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जाति देख कर अपराधियों पर बुलडोजर मत चलाइए। उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई करनी है तो सभी पर एक जैसी कार्रवाई होनी चाहिए। हाल में ही नोएडा में गन्ने का जूस बेचने वाले दुकानदार की मशीन पर चले बुलडोजर को लेकर भी उन्होंने कहा कि क्या इससे सरकार ने तोप मार लिया।

अखिलेश और शिवपाल पर कही ऐसी बात : अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव (Shivapl Yadav) के बीच चल रही तनातनी के विषय पर ओपी राजभर ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले भी कुछ लोग चाचा भतीजे में झगड़ा लगाने की बात करते थे। जबकि चुनाव के समय दोनों एक साथ ही रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि या उनके परिवार का मामला है और अगर विवाद है भी तो सुलझ जाएगा।