सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधते नजर आते थे। ओपी राजभर अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच चल रही अनबन पर भी बयान बाजी करने में पीछे नहीं हैं। इन्हीं विषयों पर बात करते हुए एक चैनल के रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि विधानसभा जाने के बाद आप की पहली प्राथमिकता क्या होगी तो उन्होंने जवाब दिया।

दरअसल, रिपोर्टर ने ओपी राजभर से पूछा कि पहले आप बाहर से मुद्दे उठाते थे लेकिन इस बार तो आप सदन में भी होंगे? क्या प्राथमिकताएं रहेंगी? ओपी राजभर ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि गरीबों का इलाज फ्री में कराया जाए। बिजली बिल का जिक्र कर उन्होंने कहा कि जब इस देश में उद्योगपतियों का कर्जा माफ हो सकता है तो गरीब लोगों की बिजली का बिल क्यों नहीं माफ किया जा सकता है।

शिक्षा जगत की बात करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब दुनिया के कई देशों में फ्री शिक्षा दी जा सकती है तो उत्तर प्रदेश में इस पर विचार क्यों नहीं किया जा रहा है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जब कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल कर दी गई तो उत्तर प्रदेश में इस पर सरकार फैसला क्यों नहीं ले रही है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान उठे छुट्टा जानवरों की समस्या पर उन्होंने कहा कि इस विषय पर भी हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

अखिलेश यादव से चाचा शिवपाल यादव की नाराजगी के सवाल पर ओपी राजभर का कहना है कि बड़े परिवार में इस तरह की बातें होती जाती रहती हैं। ओपी राजभर ने कहा, ‘ मैंने शिवपाल यादव के विषय पर अखिलेश से बात की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि शिवपाल यादव नाराज नहीं हैं।’ चुनाव हारने के विषय पर ओपी राजभर ने कहा कि वह विपक्ष में बैठकर जनता के मुद्दे को सदन में उठाएंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर जसवंत नगर से चुनाव लड़े शिवपाल यादव इन दिनों अपने भतीजे अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपनी नाराजगी भी जताई थी। अखिलेश और शिवपाल के बीच चल रही खटास को लेकर इस बात पर भी चर्चा गर्म है कि शिवपाल भी अपर्णा यादव की तरह भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं। हालांकि अभी इस को लेकर किसी भी तरह की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।