उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत पाने के बाद योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। उनके शपथ ग्रहण से पहले मंत्रिमंडल को लेकर रही चर्चा जोरों पर है। मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू व बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं। एक टीवी इंटरव्यू में पहुंची अपर्णा से बुलडोजर को लेकर सवाल किया गया था। जिसका उन्होंने जवाब दिया।
अपर्णा यादव एबीपी न्यूज़ चैनल पर बात कर रही थी। इस दौरान अपर्णा ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल से उनको कई तरह की उम्मीदें हैं। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंतोदय का जिक्र कर कहा कि हमारी सरकार इस पर काम कर रही थी और आगे भी इस पर काम करेगी। अपर्णा से जब पूछा गया कि इस सरकार में बुलडोजर की क्या भूमिका रहेगी?
इस पर अपर्णा ने जवाब दिया कि अभी भी उन लोगों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। जो अपना बाहुबल दिखा कर आम जनता को डराने की कोशिश करते थे। इसके साथ अपर्णा ने यह भी कहा था कि, ‘ उत्तर प्रदेश में बुलडोजर लोगों के लिए सुरक्षा की भावना पैदा करता है।’ विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की हार को लेकर जब अपर्णा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अखिलेश अकेले पड़ने की वजह से चुनाव हारे। यह तो मुझे नहीं पता लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ता बहुत मेहनती हैं।
समाजवादी पार्टी के भविष्य पर बात करते हुए अपर्णा ने कहा कि विपक्ष के सभी नेता 2022 के चुनाव को ऐतिहासिक बता रहे थे। प्रदेश का हर व्यक्ति सुशासन की व्यवस्था चाहता है इसलिए भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत के साथ यूपी की सत्ता दी है। उन्होंने सुरक्षा को लेकर कहा कि यह पहले बहुत बड़ा मुद्दा था लेकिन योगी आदित्यनाथ ने इसको गंभीरता से लिया।
यूपी सीएम पर तंज कसने वालों पर निशाना साधते हुए अपर्णा ने कहा कि कई चुनौतियों के बाद भी योगी आदित्यनाथ ने गुंडे और माफियाओं को जेल में भेजा। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। यूपी चुनाव के दौरान अपर्णा बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार भी करती नजर आई थी।
