समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता व लखनऊ पूर्वी सीट से सपा प्रत्याशी अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadoria) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एक न्यूज़ चैनल से बात की। इस दौरान उनसे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका जलवा अभी भी कायम है। सपा नेता के इस जवाब पर पत्रकार बीजेपी नेता अपर्णा यादव (Aparna Yadav) का नाम लेकर तंज कसने लगे।
सपा नेता का यह इंटरव्यू ‘एबीपी न्यूज़’ के कार्यक्रम ‘कार में सरकार’ में हो रहा था। जिसमें पत्रकार ने अनुराग भदौरिया से पूछा – एक नारा अभी भी बहुत प्रचलन में है। जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है। क्या अभी भी जलवा कायम है? भदौरिया ने इसके जवाब में कहा कि यह बिल्कुल सही बात है, उनका जलवा अभी भी कायम हैं। इस पर रिपोर्टर ने अपर्णा यादव के बीजेपी में जाने को लेकर तंज कसते हुए पूछा कि वह बहु तो नियंत्रण रहा नहीं? आप कह रहे हैं कि जलवा कायम है।
सपा नेता ने रिपोर्टर की इस बात पर कहा कि हम जनता की बात करते हैं लेकिन बीजेपी परिवार के पीछे पड़ी रहती है। पार्टी जनता के लिए होती है, जो जनता का काम करती है। पार्टी के अंदर मुलायम का जलवा कायम है? रिपोर्टर के इस सवाल पर अनुराग भदौरिया ने कहा – उनका जलवा जनता के बीच में भी कायम है। उन्हीं के बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
सपा नेता के जवाब पर पत्रकार ने तंज कसते हुए पूछा कि यह सिर्फ कहने की बात है या फिर ऐसा है अभी? भदौरिया ने जवाब दिया, ‘ ऐसा कुछ भी नहीं है। एक उम्र होती है, आपने भी देखा होगा कि उनकी तबीयत अब ठीक नहीं रहती है।’ जब पत्रकार ने उनसे मुलायम के आशीर्वाद को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वह सभी को आशीर्वाद देते हैं।
पत्रकार ने एक दूसरा सवाल पूछा तो सपा प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वाले सोचते हैं कि हम बहुत चालाक हैं। इस पर पत्रकार ने कहा कि हम आप को बीजेपी वाले लगते हैं? सपा नेता ने अपनी बात को बदलते हुए कहा कि चैनल वालों को लगता है कि वही बहुत होशियार हैं। उनको यह पता नहीं है कि प्रत्याशी भी होशियार होते हैं।
