उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक है। सभी पार्टियां जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। समाजवादी पार्टी ने भी अपने कॉडर को एक्टिव कर दिया है। इन तैयारियों के बीच मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव से एक सवाल बार-बार पूछा जा रहा है कि वह चुनाव लड़ेंगी या नहीं।
ऐसे ही सवाल अपर्णा से तब भी पूछे गए थे जब 2019 के लोकसभा चुनाव होने वाले थे। एक इंटरव्यू में बताया था कि वो वही करेंगी जैसा उनके पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उन्हें आदेश देंगे। इस बातचीत के समय यूपी की मंत्री स्वाति सिंह भी मौजूद थीं और उन्होंने कहा था, अखिलेश यादव कहते हैं कि डिंपल की इच्छा थी इसलिए उन्होंने चुनाव लड़ा। लेकिन जब अपर्णा ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई तो उन्हें टिकट नहीं दिया गया। इस पर अपर्णा ने कहा था, दूसरी पार्टी की महिलाएं भी चाहती हैं कि मैं राजनीति में रहूं। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि चुनाव के लिए उन्होंने कभी भी किसी को अर्जी नहीं भेजी।
बकौल अपर्णा, जब मैं चुनाव लड़ना ही नहीं चाहती हूं तो मुझे पार्टी से टिकट क्यों मिलेगा। अगर मुलायम सिंह यादव कहेंगे तो मैं चुनाव लड़ूंगी।
उन्होंने बताया था कि पार्टी ने उन्हें लखनऊ की कैंट सीट से उम्मीदवार बनाया था लेकिन वहां जीत मिलना बहुत मुश्किल था।
गौरतलब है कि अपर्णा यादव मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। वो कई बार यह कह चुकी हैं कि अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव चाहेंगे तो वो चुनाव जरूर चुनाव लड़ेंगी।