आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यूपी इलेक्शन के विषय पर चर्चा करते हुए एक समाचार चैनल के रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव से एक साजिश के तहत मिलने गए थे? इसका उन्होंने जवाब दिया।

दरअसल यह इंटरव्यू ‘एबीपी न्यूज़’ के कार्यक्रम ‘कार में सरकार’ में आयोजित किया गया था। जिसमें रिपोर्टर ने उनसे पूछा, ‘ यूपी चुनाव में आप गठबंधन चाह रहे थे या नहीं?’ आजाद ने इसके जवाब में कहा कि अगर मैं गठबंधन ना चाह रहा होता तो उस दरवाजे ना जाता। इस पर रिपोर्टर ने उनसे सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जिक्र कर कहा कि उनकी ओर से कहा गया कि आप एक साजिश के तहत उनसे मिलने गए थे?

चंद्र शेखर आजाद ने बताया कि उनकी पार्टी से हमारी 6 महीने से बातचीत चल रही थी। मैं व्यक्तिगत रुप से उनका सम्मान करता हूं इसलिए उन पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। रिपोर्टर ने उनसे SBSP के अध्यक्ष ओपी राजभर को लेकर सवाल किया कि वह दलित वंचित समाज के लिए समाजवादी पार्टी और आप का गठबंधन क्यों नहीं करा पाए। आपके खून का सम्मान उन्होंने क्यों नहीं किया।

चंद्रशेखर आजाद ने जवाब दिया, ‘ जो बहुजन समाज के लोगों के खिलाफ कार्रवाई होती है, उस समय सरकार किसी की भी हो.. तब भी सरकार में आरएसएस के विचारधारा वाले कुछ लोग बैठे होते हैं। इसके साथ उन्होंने अखिलेश यादव का जिक्र कर कहा कि ऐसा नहीं है कि जब सपा की सरकार थी तो लोगों पर क्रूरता पूरी तरह से खत्म हो गई थी। उनको लगता है कि अगर चंद्रशेखर आजाद को सरकार में शामिल कर लेंगे तो जब किसी पिछड़ी जाति पर अत्याचार होगा तो मैं शांत नहीं बैठूंगा।

चंद्रशेखर आजाद के इंटरव्यू पर लोगों की राय : आजाद के इस इंटरव्यू पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। विक्रम यादव नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि अखिलेश यादव की बात छोड़िए, पहले यह बताइए कि अपने समान विचारधारा वाली बसपा के साथ गठबंधन का प्रयास क्यों नहीं किया? मुकेश कुमार नाम के एक यूजर लिखते हैं – अगर सच्चाई से आप अखिलेश के साथ गठबंधन करना चाहते हैं तो गोरखपुर की सीट पर समाजवादी पार्टी का समर्थन कर दीजिए।