जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं। यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान वह अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए हैं। इन्हीं तमाम विषयों पर चर्चा करते हुए एक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर ने राजा भैया से पूछा कि नरेंद्र मोदी और अन्य सरकारों में क्या अंतर है? कुंडा के विधायक ने इसका जवाब दिया।
एबीपी न्यूज़ चैनल पर हुए इस इंटरव्यू में राजा भैया से मुलायम से लेकर अखिलेश तक के सवाल किए गए। जब हम से रिपोर्टर ने पूछा कि विरोधी कहते हैं कि आप कुंडा में अपनी एक अलग सरकार चलाते हैं? राजा भैया ने जवाब दिया – विरोधी अगर कुछ कहेगा तो वह अच्छा नहीं कहेगा। किसान आंदोलन को कैसे देखते हैं? इसके जवाब में राजा भैया ने कहा कि किसान आंदोलन से किसानों का कोई लेना देना नहीं था।
इस चुनाव में बीजेपी से ऑफर नहीं आया या बात नहीं बनी? : राजा भैया ने जवाब दिया कि बीजेपी की ओर से कोई ऑफर भी नहीं आया और हमारी ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव भी नहीं था। कुंडा क्षेत्र के विषय पर बात करते हुए राजा भैया ने बताया कि उन्होंने 53% से कम वोट कभी भी नहीं पाया है। राजा भैया के बेटे को लेकर पूछा गया कि क्या अगली पीढ़ी भी राजनीति में आएगी? राजा भैया ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है।
मोदी सरकार और बाकी सरकार में क्या अंतर है? : रिपोर्टर द्वारा पूछे गए सवाल पर राजा भैया ने कहा कि हर सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाती है। विपक्ष अपना पूरा समय सरकार की कमियां निकालने में ही लगाता है। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और अखिलेश सरकार में सबसे बेहतर कौन काम कर रहा था? इस पर राजा भैया ने कहा कि अगर दोनों की तुलना की जाए तो मुलायम को अधिक अंक मिलेंगे।
योगी सरकार को कितने नंबर देंगे? : कुंडा के विधायक ने इस सवाल पर कहा कि नंबर देने वाले हम कौन होते हैं? यूपी चुनाव में जो भी विधायक अपनी विधानसभा से दावेदारी ठोक रहे हैं, उन्हें जनता नंबर देगी। रिपोर्टर गठबंधन को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि
यह चुनाव के बाद की बात है। चुनाव से पहले गठबंधन नहीं हुआ है तो जब परिणाम आएंगे तो चर्चा करके इस पर विचार किया जाएगा।
