गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) को लेकर सभी राजनैतिक दल तैयारी करने में जुटे हुए हैं। सत्ता पक्ष का दावा है कि उन्होंने अपने द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा किया है तो वहीं कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। इस विषय पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान एंकर रुबिका लियाकत (Anchor Rubika Liaquat) और कांग्रेस नेत्री अलका लांबा (Alka Lamba) एक-दूसरे से उलझ गए।
एंकर ने अलका लांबा से पूछे ऐसे सवाल
‘एबीपी न्यूज़’ के कार्यक्रम हुंकार में एंकर रुबिका लियाकत ने अलका लांबा से पूछा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी गुजरात क्यों नहीं जा रहे हैं? इसके जवाब में अलका लांबा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में मणिपुर और असम भी नहीं है। जिसके बाद उन्होंने कहा कि यहां पर मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई और सरकार से त्रस्त किसान है। इस पर एंकर ने सवाल किया कि क्या गुजरात में महंगाई नहीं है?
अलका लांबा ने दिया ऐसे जवाब
अलका लांबा ने एंकर द्वारा किए गए सवाल के जवाब में कहा कि गुजरात में महंगाई भी है और बेरोजगारी भी है, अब गुजरात में भाजपा के 25 साल के कुशासन का अंत भी है, मोरबी पुल के हत्यारों के हत्यारों से बदला लेने का वक्त भी है। लांबा के जवाब पर एंकर ने दोबारा पूछा कि तो फिर आप मोरबी चली जाती है और राहुल गांधी मोरबी क्यों नहीं गए? क्या वजह है कि आप लोग अपनी ताकत एक जगह ना रख कर, हर तरफ बिखेर रहे हैं?
एंकर से उलझी कांग्रेस प्रवक्ता
एंकर ने अपने सवाल को आगे बढ़ाते हुए यह भी कहा कि आपके कांग्रेसी कार्यकर्ता सीधा सवाल नहीं पूछ रहे हैं लेकिन हमारे जरिए पूछ रहे हैं कि ताकत क्यों बिखेर दी जा रही है? अलका लांबा ने कहा कि यह हमारे पार्टी का अंदरूनी मसला है, आपको मंजूर हो या भाजपा को मंजूर हो। इससे हमको लेना देना नहीं है। जिस पर एंकर ने कहा कि हमारे या भाजपा के मंजूर होने से कुछ नहीं होना है। जनता इसका जवाब देती है।
यूजर्स के कमेंट्स
विक्रम नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि हिमाचल मीडिया वाले इतना खबर क्यों नहीं कर रहे हैं? सब गुजरात पर इसलिए चर्चा कर रहे हैं क्योंकि वहां पर कांग्रेस कमजोर है। शशि भूषण नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – कांग्रेस अपने अनुसार भारत जोड़ो यात्रा का रूट तय करेगी, मीडिया इस पर सवाल क्यों कर रही? रविंद्र शुक्ला नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि अलका लांबा तो जवाब देने की बजाय हड़बड़ा गई क्योंकि उनसे बिल्कुल सही सवाल किया गया था।