सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन ना करके एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया है। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द अखिलेश का साथ छोड़कर बीजेपी के पाले में जा सकते हैं।
SBSP नेता ने कही यह बात
इन्हीं तमाम विषयों पर एबीपी गंगा चैनल पर चर्चा हो रही थी। जिसमें एंकर ने SBSP नेता अरुण राजभर से सवाल किया कि क्या ओपी राजभर जल्द ही बीजेपी गठबंधन के साथ जा सकते हैं? अरुण राजभर ने जवाब दिया, ‘ओपी राजभर के सामने हाल में ही जब इस बात पर चर्चा हुई कि किस नेता ने अच्छा काम किया है। इसी पर उन्होंने पहले मायावती के शासनकाल को अच्छा बताया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उन्होंने दूसरे नंबर पर बताया।’
अरुण राजभर ने आगे कहा कि ओपी राजभर ने यह भी कहा है, पहले जिस तरह लूट और डकैती होती थी। उस में बहुत कमी आई है। इस दौरान डिबेट में मौजूद समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज काका अपनी बात रखने लगे तो अरुण राजभर ने कहा, ‘इतना फ्रस्ट्रेशन में सपा प्रवक्ता को मैंने कभी नहीं देखा था। आप लोग अनुशासन में रहना सीखिए।’
अरुण राजभर में सपा प्रवक्ता पर कसा तंज
टीवी डिबेट के दौरान अरुण राजभर ने सपा प्रवक्ता पर निशाना साधते हुए कहा कि आप जैसा करते हैं, वैसा ही अपने कार्यकर्ताओं को भी सिखाते हैं। आप अपने नेता जैसी ही हरकत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर ओपी राजभर ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर दी है तो आपको क्यों दिक्कत हो रही है? इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शिवपाल यादव और मुलायम सिंह यादव भी तो योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हैं।
ओपी राजभर ने की योगी आदित्यनाथ की तारीफ
ओमप्रकाश राजभर ने यूपी सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी ईमानदारी पर कोई प्रश्न नहीं उठ सकता है। वे एक कर्मठ नेता हैं और उनके काम में कोई कमी नहीं है। इसी वजह से उनकी चर्चा शिवपाल सिंह यादव के साथ ही अन्य लोग करते हैं। सीएम योगी से मैंने अपने क्षेत्र की समस्याओं और विधायकों की बातों को लेकर तीन बार मुलाकात की है। उन्होंने आगे कहा कि सीएम ने मंत्रियों से कहा है, वे विपक्ष के विधायकों की बात भी ध्यान से सुनें। उनकी भी मांगों पर ध्यान दिया जाना चाहिए। ऐसा पिछले 5 सालों में पहली बार देखने को मिल रहा है।