सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अपने विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे थे। जहां उन्होंने दावा किया कि गांव के कुछ लोगों ने उन्हें मारने पीटने की कोशिश की। हाल में ही उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात की थी। जिसके बाद उनके बीजेपी में जाने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। इसी को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान उनसे कई तरह के सवाल किए गए।

एक टीवी चैनल से बात कर रहे ओपी राजभर से योगी आदित्यनाथ के मंत्रियों से मुलाकात पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विधायक और पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते कई तरह की समस्याएं होती हैं। जिनका निस्तारण सरकार द्वारा कराया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके किसी मित्र की पत्नी को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद भी नौकरी नहीं दी जा रही है। जिसको लेकर उन्होंने योगी के मंत्री के साथ चर्चा की।

एंकर ने उनसे सवाल किया कि क्या आप फिर से बीजेपी में जाना चाहते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि मैं जब 2017 के दौरान बीजेपी के साथ गया था तो उन्हें 325 सीटें मिली थी लेकिन जब मैंने उनका साथ छोड़ दिया तो 275 सीटें मिली हैं। इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मेरी वजह से 50 सीटों पर नुकसान हुआ है। राजभर ने कहा कि बीजेपी को इस बात का अंदाजा है कि मेरे रहने से उनका क्या फायदा और नुकसान है।

उन्होंने दावा किया कि उनके अखिलेश यादव के साथ जाने पर समाजवादी पार्टी गठबंधन को बहुत फायदा हुआ है। जब उनसे पूछा गया कि क्या अखिलेश यादव से आप का मोहभंग हो गया है तो उन्होंने जवाब दिया, ‘ ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के साथ हैं, हमारा गठबंधन 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगा हुआ है। अगला चुनाव भी हम लोग मिलकर साथ लड़ेंगे।’

एंकर ने ओपी राजभर से पूछा कि अखिलेश यादव शिवपाल यादव के अलावा भी कई नेता नाराज हैं? इस सवाल पर ज्यादा कुछ बोलने से इनकार करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि यह समाजवादी पार्टी का अंदरूनी मामला है। उन्होंने दावा किया कि उनके गठबंधन में कोई भी विवाद नहीं है। पार्टी में विवाद होने के कारण कोई भी फर्क पड़ने वाला नहीं है।