प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी 30 मार्च, 2023 को नवनिर्मित संसद भवन का अचानक से निरीक्षण करने पहुंचे थे। उनके निरीक्षण के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी की संसद वाली तस्वीर साझा करते हुए चुटकी ली है। जिस पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
संजय सिंह ने पीएम मोदी पर ली चुटकी
नवनिर्मित संसद भवन में खड़े पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो शेयर करते हुए लिखा,’मैं और मेरी ‘तन्हाई’ अक्सर ये बातें करते हैं। “Dictatorship” होती तो ऐसा ही होता।’ संजय सिंह द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर कुछ लोग कटाक्ष करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर ही सवाल पूछ लिए।
सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन
आलोक नाम के एक यूज़र ने चुटकी लेते हुए लिखा कि पता नहीं संजय सिंह नए संसद भवन में पहुंच पाएंगे भी या नहीं? अब इस तन्हाई को संजय सिंह ना चाहते हुए भी नहीं बता सकते हैं। मनीष नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा- किसी को गिराने के चक्कर में इतना नहीं गिर जाना चाहिए कि लोग आपको भी गलत समझने लगे। संस्कार ना हो तो कम से कम पद की तो गरिमा रखिये।
शुभम शुक्ला नाम के यूजर ने सवाल किया कि आप अरविंद केजरीवाल से भ्रष्टाचार पर कार्रवाई क्यों नहीं करते? आपके दो नेता जेल में है और आप दूसरों को ज्ञान दे रहे हैं? अंशुमन नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ‘चिंता ना करिए, अगली बार आपको यहां बैठने का मौका नहीं मिलने वाला।’ @akhiltyagi32 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि इसी बात पर कहा दो कि इस संसद में आप कदम नहीं रखोगे?
जानकारी के लिए बता दें कि नए संसद भवन को देखने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद थे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री दूसरी बार संसद को देखने पहुंचे थे। इससे पहले पीएम सितंबर, 2021 में संसद भवन को देखने पहुंचे थे। उस बार भी पीएम ने वहां पर करीब 1 घंटे का समय बिताया था।