आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गुजरात हाई कोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी की स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री मांगने के मामले में 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसको लेकर दिल्ली सीएम ने ट्ववीट कर सवाल किया है। वहीं, आम सोशल मीडिया यूज़र्स भी कई तरह के सवाल करते नजर आ रहे हैं।
अरविन्द केजरीवाल ने किया ऐसा ट्वीट
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर ट्वीट किया,’क्या देश को ये जानने का भी अधिकार नहीं है कि उनके PM कितना पढ़े हैं? कोर्ट में इन्होंने डिग्री दिखाए जाने का ज़बरदस्त विरोध किया। क्यों? और उनकी डिग्री देखने की मांग करने वालों पर जुर्माना लगा दिया जायेगा? ये क्या हो रहा है? अनपढ़ या कम पढ़े लिखे PM देश के लिए बेहद ख़तरनाक हैं।’ दिल्ली सीएम के इस ट्ववीट पर कुछ लोग उनकी बातों से सहमति जता रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने कटाक्ष किया है।
आप सांसद संजय सिंह कही यह बात
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि मोदी जी क्या इस देश को आपकी “Entire Political Science” वाली डिग्री देखने का हक़ नहीं? आप विधायक प्रवीण कुमार ने कमेंट किया कि डिग्री दिखाने में क्या परेशानी है इनको, साफ जाहिर है की देश का प्रधानमंत्री अनपढ़ है।
सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन
पूर्व आईएएस सूर्यप्रताप सिंह ने सवाल किया- जब आपने चुनाव आयोग में अपनी शैक्षिक योग्यता का हलफ़नामा दे रखा है तो डिग्री दिखाने में डर किस बात का? लोगों को जानने का हक़ है कि उनका नेता कितना पढ़ा लिखा है …और उसकी डिग्री असली हैं। पत्रकार अजीत अंजुम लिखते हैं कि सवाल तो ये भी कि आप पीएम की डिग्री देखने को इतने बेचैन क्यों हैं? क्या जानना चाहते हैं आप? क्यों शक है आपकी उनकी डिग्री पर? वो अगर चाहते हैं कि देश उनकी डिग्री नहीं देखे तो आप क्यों परेशान हो रहे हैं? ये उनका निजी मामला है।
@Shaziya_N नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया- केजरीवाल जी, क्या ये देश के अनपढ़, या कम पढ़े लिखे लोगों का अपमान नहीं? जो सवाल आप बार बार, उपहास की तरह पूछ रहे है, आपको पता है हमारे देश में आज भी ऐसे गरीब परिवार हैं, जिनके बच्चे पढ़ाई की उम्र में पेट पालने के लिए परिवार का बोझ कंधों पर उठा लेते हैं, उन बच्चों का ऐसा अपमान? @zubinashara नाम के एक यूजर ने पूछा,’वो छोड़ो और आप ये बताओ की 25 हजार रुपये सैलरी में से दोगे या उसके लिए कोई और घोटाला करोगे?
@PreetyAgarwaal नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- अपने भ्रष्ट मंत्रियों मनीष सिसोदिया एवं सत्येंद्र जैन से ध्यान भटकाने के लिए ये नौटंकी करना बंद करें। आप ये सब इसलिए कर रहे हैं ताकि शराब घोटाले में जब आपसे पूछताछ हो तो ये कह सके की डिग्री मांगने की वजह से पूछताछ हो रही है जबकि 2019 में भी आप यही नौटंकी कर चुके हो। @Sinha0Sinha नाम की एक यूजर लिखती हैं कि भाईसाहब, कुछ तो काम कर लो।