प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिक्षा और डिग्री को लेकर विरोधी दल के नेता लगातार हमले कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के लगभग सभी नेता पीएम मोदी की शिक्षा और डिग्री पर सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दावा किया है कि पीएम मोदी की डिग्री की अगर जांच हो जाए तो उनकी सदस्यता चली जाएगी। इतना ही नहीं, कई सालों तक वह चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे।
आप सांसद ने प्रेस कांफेंस कर कही ये बात
एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री की डिग्री का मामला जबसे सामने आया है पूरी बीजेपी बौखला गई है। सारे मंत्री, सारे प्रवक्ता और पूरी पार्टी अपने प्रधानमंत्री की फर्जी डिग्री को सही साबित करने में लगी हुई है। मैं इसे फर्जी डिग्री क्यों कह रहा हूं क्योंकि पीएम मोदी ने जो डिग्री सार्वजनिक की है, जिसे अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेस कर दिखाया था, वो कई सवाल खड़े कर रही है।
…तो मोदी जी की चली जाएगी सदस्यता- आप सांसद
संजय सिंह ने कहा कि एक बात स्पष्ट है कि भारत के चुनाव आयोग के नियम के अनुसार, अगर आप संपत्ति और डिग्री के बारे में गलत जानकारी देते हैं तो सदस्यता रद्द हो जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी के डिग्री की जांच हो जाए और फर्जी निकलती है तो मोदी जी की सदस्यता रद्द हो जाएगी। वो ना सांसद बचेंगे और ना ही चुनाव लड़ने के लायक बचेंगे क्योंकि ये बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा है।
सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। उमेश नाम के यूजर ने लिखा कि फिर किस दिन का इंतजार कर रहे हैं? जाकर चुनाव आयोग में शिकायत करो! फिर झूठ बोलने वाले को अलग से ‘मोदी हटाओ’ मुहिम चलाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। @RaviRavisuri48 यूजर ने लिखा कि भई अदालत का दरवाज़ा खटखटाओ और सबूत पेश करो पर लगता है कि सोशल मीडिया पर जनता को बरगलाने के सिवाय कुछ नहीं कर सकते। अदालत इसलिए नहीं जाते क्यों कि जाते ही फटकार मिलेगी, जुर्माना और माफ़ी अलग।
@sarvank74 यूजर ने लिखा कि इस तरह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से प्रधानमंत्री की सदस्यता नहीं जाएगी, आपको इतना ही विश्वास है कि फर्जी डिग्री दिखाई गई थी तो चुनाव आयोग या न्यायालय की शरण क्यों नहीं लेते, शिकायत तो करो। ललित कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि इधर उधर की बात मत करो, ये बताओ कि सिसोदिया और सतेंद्र जैन को बेल क्यों नहीं मिली और वो जेल में क्यों है?