अडानी मुद्दे पर सदन में लगातार हंगामा हो रहा है, JPC जांच की मांग को लेकर विपक्ष के सांसद नारेबाजी करते देखे जा सकते हैं। 5 अप्रैल, मंगलवार को भी सदन में JPC की मांग हुई और हंगामे के चलते सदन को स्थगित करना पड़ गया। इसी बीच आप सांसद ने आरोप लगाया है कि जब मैंने सदन में अडानी मुद्दे पर जांच की मांग की तो सदन स्थगित कर दिया गया। उन्होंने सदन की कार्रवाई का वीडियो भी शेयर किया है।

आप संसद ने वीडियो शेयर कर लगाया आरोप

आप सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा की कार्रवाई का वीडियो शेयर किया है जिसमें सभापति सदन को स्थगित करने की जानकारी दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर संजय सिंह ने लिखा है कि मैने पूछा कि सर “Adani के घोटाले” की जांच क्यों नहीं करा रहे हैं? जवाब मिला कि सदन 2 बजे तक के लिए स्थगित! वीडियो में सभापति संजय सिंह को चेतावनी भी देते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन

@iNishant4 यूजर ने लिखा कि दिल्ली की जनता भी पूछ रही है कि स्कूल खोलने का बोल दारू के नये ठेके क्यों खुलवाए, क्यों यमुना साफ नहीं कराई, क्यों 2 मंत्री जेल में हैं, क्यों केजरीवाल जी हर बार कह के मुकर जाते हैं? @iamp_kumawatk यूजर ने लिखा कि संसद में लिख कर क्यों नहीं दे देते कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई है समिति पर विश्वास नहीं है। अजीत सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि हमारी आपकी विचारधारा अलग-अलग है पर मैं आपसे बहुत प्रभावित हूं। सदन में हो या सड़क पर जब भी बोले हो दिल जीत लिया।

एक यूजर ने लिखा कि यहां तो सिर्फ सदन स्थगित हुआ है, बिहार में हंगामा में करने में भाजपा विधायक को स्पीकर ने टंगवाकर बहार फिकवा दिया है, वीडियो देख लेना। एक यूजर ने लिखा कि क्या दोनों सदन के प्रमुखों को सरकार से यह दिशा निर्देश मिले हैं कि क्या अडानी जांच की मांग करते ही सदन को स्थगित कर दिया जाए। शिवम सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि मोदी जी अब तो देश भी मांग कर रहा हैं कि अडानी के घोटाले की जांच कराइए और JPC का गठन कीजिए।

बता दें कि राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा हो गया। सत्तापक्ष की ओर से राहुल गांधी माफी मांगो के नारे लगाए जाने लगे तो वहीं विपक्षी सांसद भी वेल में आ गए। विपक्ष ने अडानी मुद्दे पर नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्ष के सदस्यों से अपनी सीट पर जाने की अपील करते हुए सभापति ने कहा कि मेरी कोशिश है कि सदन चले, इसके लिए मुझे एक पॉइंट ऑफ ऑर्डर बताना है।