प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर देश में विवाद मचा हुआ है। गुजरात हाई कोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी की स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री मांगने के मामले में सीएम केजरीवाल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इस पर खुद सीएम केजरीवाल ने सवाल उठाया और सोशल मीडिया पर लोग भी पीएम मोदी पर तरह-तरह के तंज कस रहे हैं। प्रशांत भूषण ने पीएम मोदी का पुराना वीडियो शेयर किया है।
प्रशांत भूषण ने शेयर किया पुराना वीडियो
प्रशांत भूषण में पीएम मोदी का पुराना इंटरव्यू शेयर किया है जिसमें पीएम मोदी अपनी शिक्षा से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे हैं। वीडियो शेयर कर प्रशांत भूषण ने लिखा, “ना पढ़ा लिखा होना कोई अपराध नहीं है, और ना ही कोई शर्म की बात है। लेकिन हलफनामा देकर झूठ बोलना कि मैंने BA और MA “एनटायर पॉलिटिकल साइंस” में किया है, यह जरूर अपराध है, और शर्म की बात है। उसके बाद अपनी कथित डिग्री देश की जनता से छुपाना, तो अत्यंत शर्म की बात है।”
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
हार्दिक नाम के यूजर ने लिखा कि वीडियो पोस्ट करना कोई अपराध नहीं है, लेकिन जब सबको पूरा वीडियो पता हो तब उसको कट करके पोस्ट करना तो अत्यंत शर्म की बात है। एक यूजर ने लिखा कि पहली बात तो ये वीडियो आधा अधूरा है, दूसरी बात डिग्री किसी ने नहीं छुपाई, कोर्ट का फ़ैसला पढ़ना चाहिए। ऐसे झूठ फैलाने वालों को शर्म आनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि आप वकील हैं तो वीडियो शेयर कर क्या दिखाना चाहते हैं, आपको तो केस करना चाहिए।
@arvindp72108598 यूजर ने लिखा कि अधूरा क्लिप डालकर कंफ्यूज करना व गलत संदेश प्रचारित करने से नियत में खोट का पता चलता है। ये पूरी वीडियो नहीं है। आगे उन्होंने कहा है कि कहां-कहां से प्राइवेट स्टूडेंट के रुप मे डिग्री ली है। पूरी वीडियो पोस्ट कीजिये। @Ashokkshekhawat यूजर ने लिखा कि नरेंद्र मोदी आप देश के प्रधानमंत्री है। आप इस प्रकार से देश को गुमराह करेंगे और झूठी जानकारी देंगे, तो देश पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा और लोग भी झूठी जानकारी देंगे।
बता दें कि गुजरात हाई कोर्ट के फैसले पर दिल्ली सीएम ने ट्वीट कर कहा था, ’क्या देश को ये जानने का भी अधिकार नहीं है कि उनके PM कितना पढ़े हैं? कोर्ट में इन्होंने डिग्री दिखाए जाने का ज़बरदस्त विरोध किया। क्यों? और उनकी डिग्री देखने की मांग करने वालों पर जुर्माना लगा दिया जायेगा? ये क्या हो रहा है? अनपढ़ या कम पढ़े लिखे PM देश के लिए बेहद ख़तरनाक हैं।’