उत्तराखंड के पौड़ी की लड़की की हुई हत्या से लोग काफी नाराज हैं। यहां तक कि भीड़ ने आरोपियों की जमकर पिटाई कर दी, कई भाजपा नेताओं के खिलाफ नारेबाजी हुई और पुलिस ने भीड़ से बचाया। आरोपी युवक के पिता भाजपा नेता कहा है कि सच सामने आना चाहिए, न्याय मिलना चाहिए। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर विरोधी दल के नेता भी भाजपा पर जोरदार हमले कर रहे हैं।
आप नेता ने कसा तंज
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर लिखा कि बलात्कारियों के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकालने वाली भाजपा के नेता अब हमारी बेटियों को वेश्या बनाने में लगे हैं। वेश्या बनो, नहीं तो जान गवाओ। इससे ज़्यादा सत्ता का अहंकार तो रावण और कौरवों को भी नहीं था। सौरभ भारद्वाज के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@Manjuarun98 यूजर ने लिखा कि जाने दीजिए सर, दामिनी के बलात्कारियों को मशीनें बांटते हैं कुछ नेता आज भी याद है। @shobhitm6 यूजर ने लिखा कि उन्हें गिरफ्तार भी उसी सरकार ने किया है, उन्हें उस पार्टी ने सस्पेंड भी किया है, उनके रिसॉर्ट पर बुलडोजर भी उसी सरकार ने चलाया है। अब अपना बता दो कि सत्येन्द्र जैन को हटाया क्या? @BGokl यूजर ने लिखा कि उत्तराखंड की बहन के अपराधी भाजपा नेतापुत्र को फांसी मिलनी चाहिए लेकिन बेटीयों के लिए वैश्या जैसे शब्दों का प्रयोग कर आप कैसी साफ सुथरी राजनीती कर रहे हैं?
@rakeshkhulbe यूजर ने लिखा कि बेटी बचाओ, बेटी पढाओ। पता नहीं था कि इन्हीं बेशर्मों से बचानी पड़ेगी। @kanpuria2 यूजर ने लिखा कि चलो गनीमत ये है कि अगर आरोपी भाजपा नेता का बेटा है तो वहां सरकार भी भाजपा की ही है,जेल भी जाएगा,सजा भी पाएगा लेकिन अगर आप की सरकार होती तो..?
बता दें कि जिस रिजॉर्ट में लड़की काम करती थी उसे उत्तराखंड के पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य चलाया करता था जो इस मामले का मुख्य आरोपी है। घटना के बाद भाजपा ने विनोद आर्य और उनके बेटे को भाजपा से निलंबित कर दिया है। वहीं आरोपियों के निशानदेही पर लड़की की बॉडी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मर्डर केस की जांच के लिए विशेष जांच दल यानी एसआईटी (SIT) गठित की जा चुकी है।