दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई तोड़फोड़ के मामले में आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है। आप नेताओं का कहना है कि भाजपा केजरीवाल की हत्या करना चाहती है क्योंकि वे चुनावी दंगल में हराने में असमर्थ हैं। इसी विषय पर एक निजी चैनल पर हो रही डिबेट के दौरान AAP के सांसद संजय सिंह बीजेपी एमपी तेजस्वी सूर्या पर भड़क गए।
क्यों भड़क गए संजय सिंह? : आम आदमी पार्टी के सांसद एंकर द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी सूर्य पर कटाक्ष कर कहा कि यह नई उम्र के लड़के हैं, इनको ज्यादा जानकारी नहीं है। प्रदर्शन और आंदोलन में अंतर होता है। इसी बीच तेजस्वी सूर्या संजय सिंह को टोकने लगे। जिसके बाद संजय सिंह ने भी विफरते हुए कहा, ‘ चुप रहो पहले.. सुनो चुपचाप।’
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए संजय सिंह ने कहा कि नेशनल चैनल पर बैठकर गुंडागर्दी मत करो। एंकर ने दोनों के बीच हो रही कहासुनी के दौरान कहा कि मैं दोनों को बराबर वक्त दूंगी। कृपया तेजस्वी सूर्या जी आप बाद में अपनी बात रखिएगा। इस पर तेजस्वी सूर्या ने कहा कि जी बिल्कुल ठीक है। डिबेट की यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आम आदमी पार्टी के नेता इस वीडियो के जरिए बीजेपी पर तंज कसते नजर आ रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं : आप नेता अजीत त्यागी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि सुनो तेजस्वी सूर्या, तुम्हारे जैसे लड़के यूपी बिहार में नेताओं के घर के बाहर बैठे रहते हैं। दिल्ली में आकर गुंडागर्दी करने की हिम्मत मत करना। तुम्हारे जैसे गुंडों को बहुत ठीक किया है हमने। फिल्म मेकर विनोद कापड़ी ने इस वीडियो के साथ पूछा कि ये क्या हुआ, कब हुआ संजय सिंह?
क्या है पूरा मामला? : कश्मीरी पंडितों के पलायन के विषय पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक टिप्पणी की थी। जिसको लेकर बीजेपी की ओर से केजरीवाल पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने कश्मीरी पंडितों मजाक उड़ाया है। जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक कविता के जरिए केजरीवाल पर तंज कसा था।
