आम आदमी पार्टी (आप) के बागी नेता कुमार विश्वास ने अपनी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुटकी ली है। उन्होंने केजरीवाल की तुलना सूरज पुत्र से से कराई है। विश्वास बोले हैं कि फ्यूज बल्बों की कतार में जाकर वह शख्स लटक गया है, जो कल तक खुद को सूरज पुत्र कहा करता था। पार्टी से खफा चले नेता ने यह टिप्पणी तब की है, जब केजरीवाल कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के शपथग्रहण समारोह में पहुंचे हुए थे।
आपको बता दें कि बुधवार (23 मई) को बेंगलुरू में जेडी(एस)-कांग्रेस गठबंधन का नेतृत्व कर रहे कुमारस्वामी ने सीएम पद की शपथ ली। समारोह में विपक्षी दलों के नामी नेताओं के साथ कुछ राज्यों में मुख्यमंत्री भी शामिल हुए थे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी वहां पहुंचे हुए थे।
उनके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, उनकी मां और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्र बाबू नायडू भी उपस्थित थे।
केजरीवाल ने एक दौर में कांग्रेस को भ्रष्ट पार्टी करार दिया था। लेकिन जब वह कर्नाटक में कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार के शपथग्रहण समारोह में पहुंचे तो विश्वास ने यह मौका हाथ से जाने नहीं दिया।
विश्वास ने बुधवार दोपहर इसी को लेकर एक ट्वीट किया। बिना किसी के नाम का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा, “कल तलक खुद को जो सूरज का पुत्र कहता था, जा के लटका है फ्यूज बल्बों की झालर में खुद।”
याद दिला दें कि विश्वास और केजरीवाल के बीच इन दिनों संबंध ठीक नहीं हैं। वह इससे पहले भी दिल्ली के सीएम पर इशारों-इशारों में निशाना साध चुके हैं, जिस पर विश्वास की आलोचना भी होती रहती है। यहां तक कि यह भी कहा जाता है कि वह बीजेपी के कहने पर केजरीवाल पर तंज कसते हैं।