दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतगणना जारी है। आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है। आप के 126 उम्मीदवारों ने अब तक जीत दर्ज कर ली है। 97 सीटों पर भाजपा जीती है। कांग्रेस ने भी सात सीटों पर जीत हासिल कर ली है। इस बीच बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट किया कि मेयर BJP का ही बनेगा। जिस पर पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान ने एक सवाल किया। इन दोनों के ट्वीट पर लोग मजे लेते नजर आ रहे हैं।

बीजेपी नेता ने किया ऐसा ट्वीट

बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने जारी मतगणना के बीच ट्वीट किया,”दिल्ली में फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी का मेयर बनेगा।” बीजेपी नेता द्वारा किये गए इस ट्वीट पर चुटकी लेते हुए पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान ने पूछा कि क्या पार्षद चोरी करने का इरादा है? इन दोनों के ट्वीट पर लोग कई तरह के कमेंट करने में लगे हुए हैं।

यूज़र्स ने यूं ली चुटकी

@Sujanian17 नाम के एक यूज़र ने लिखा – सरेआम ऐसी बात नहीं करते भाई, सबको पता है कि विधायक खरीदने वाली पार्टी के आगे पार्षद किस खेत की मूली है। @PravinJain121 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि चुनाव जीत कर तो नहीं बनेगा, बाकी भ्रष्टाचार में भाजपा से कोई नहीं जीत सकता है, यह सबको पता है।

@sah19_27 नाम के एक ट्विटर हैंडल से सवाल किया कि मतलब बीजेपी के हारने के बावजूद मेयर बीजेपी का कैसे बन जाएगा?लगता है भाजपा की तरफ से एक बार फिर कुछ गंदी राजनीति की खिचड़ी पक रही है। प्रेम सिंह नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया – देश की सबसे छोटी पार्टी ने देश के सबसे बड़ी पार्टी को MCD में हरा दिया है।

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) के लिए जारी मतगणना के बीच परिणाम आने शुरू हो गए हैं। अब तक 223 सीटों पर नतीजे सामने आ चुके हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, आप ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। आम आदमी पार्टी ने 126 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, बीजेपी ने 97 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस ने 7 सीटें जीतीं और 3 पर आगे चल रही है। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवारों ने 3 सीटें जीतीं और 3 पर बढ़त बनाई है।