देश की राजधानी नई दिल्ली से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ लोगों ने दावा किया कि वह बांग्लादेश से आए हुए हैं। एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए कुछ लोगों ने कहा कि वह कुछ दिन पहले ही दिल्ली आए हैं वहीं कुछ लोगों ने बताया कि वह किस तरह से हिंदुस्तान आ आए हैं। इस वीडियो पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर तंज कसा।
वायरल वीडियो में क्या है? : सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो में एक रिपोर्टर कुछ मुस्लिम युवकों से सवाल करता है कि आप लोग यहां कब आएं? इसमें कुछ लोगों ने जवाब दिया कि वह कुछ दिन पहले आए हैं, वहीं कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें आए काफी दिन हो गए। इसके साथ ही कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें हिंदी नहीं आती है। इसके साथ वायरल हो रहे दूसरे वीडियो में कुछ लोगों ने यह भी कहा है कि उन्हें अरविंद केजरीवाल फ्री में राशन पानी नहीं देते हैं।
संजय सिंह ने पीएम मोदी पर कसा तंज : अश्वनी उपाध्याय नाम के एक टि्वटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘ रोहिंग्या – बांग्लादेशी घुसपैठियों की 100% संपत्ति जब्त करने और 10 – 20 वर्ष सश्रम कारावास देने के लिए कानून बनाना नितांत आवश्यक है’। इस ट्वीट पर जवाब देते हुए संजय सिंह ने कहा कि Hahahhaa मूर्खों का जामवड़ा है बीजेपी, बांग्लादेश की आजादी के योद्धा मोदी जी ने फ्लाइट से इन बांग्लादेशियों को हिंदुस्तान बुलाया। अब भाजपा के ही चंपू संपत्ति जब्त करने को कह रहे हैं।
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन : प्रकाश सैनी नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि राजनैतिक दल क्यों भारत के दो टुकड़े करने पर तुले हुए हैं, पहले ही धर्म के नाम पर देश तीन टुकड़ों में बंट चुका चुका है। ज्योति सिंह नाम की एक यूजर कमेंट करती हैं – बांग्लादेशी पर लगाम लगाना बहुत जरूरी है, पिछले 3 साल में गैर-कानूनी तरीके से भारत में रह रहे बांग्लादेशियों की संख्या भारत में लाखों में है।
किशनलाल नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि भारत की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतनी सीट किस लिए दी है, ऐसे लोगों के खिलाफ केंद्र सरकार आवाज क्यों नहीं उठा रही है। वसीम अकरम त्यागी नाम के एक यूजर लिखते हैं की बजाय दंगा करवाने के, यह बात बांग्लादेश सरकार के सामने क्यों नहीं उठाते? बोलिए उनको कि अपने लोगों को ले जाएं।