अडानी ग्रुप (Adani Group) के मुद्दे को लेकर सड़क से लेकर संसद तक हंगामा मचा हुआ है। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मोदी और अडानी का जमकर विरोध कर रहे हैं। अडानी के खिलाफ जांच की मांग कर रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कांग्रेस के मांग और आरोपों पर पलटवार किया है। स्मृति ईरानी के बयान पर सोशल मीडिया पर लोग भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
अडानी पर लगे आरोपों पर क्या बोलीं स्मृति ईरानी?
कांग्रेस का आरोप है कि तमाम एजेंसियां अडानी को बचाने में लगी हुई हैं। आजतक चैनल पर एक चर्चा के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि दम है तो गहलोत (Ashok Gehlot) साहब पर कांग्रेस कार्रवाई करें। 60 हजार करोड़ का समझौता अडानी के साथ राजस्थान सरकार ने किया है। यूपीए के शासन में 72 हजार करोड़ का लोन दिया गया। स्मृति ईरानी ने कहा कि विश्व की दूसरी एजेंसियों के सामने ये कह रहे हैं कि इनको आरबीआई , एलआईसी, एसबीआई पर भरोसा नहीं है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@chandanjnu यूजर ने लिखा कि आप तो सरकार में हैं जांच कराने की मांग क्यों करनी पड़ रही है? आदेश कर दीजिए जांच हो जाएगी लेकिन अशोक गहलोत से पहले खुद अडानी और नरेंद्र मोदी की जांच से शुरुआत करिए। राहुल जी तो कह चुके हैं दूध का दूध,पानी का पानी हो जाना चाहिए। @niiravmodi यूजर ने लिखा कि अडानी ग्रुप की जांच से पहले स्मृति ईरानी की जांच होनी चाहिए कि क्यों वो अड़ानी को इतना डिफेंड कर रही हैं।
@Akhilesh77300 यूजर ने लिखा कि इनकी तो बात ही निराली है 500 का सिलेंडर इस “अमृतकाल” मे 1100 का हो गया है मैडम जी कुछ तो बोलिये, जनता त्राहिमाम कर रही है। @Sunilsh32640883 यूजर ने लिखा कि मैडम जांच तो शुरू करवाइए यदि गहलोत जी लपेटे में आ गए तो मोदी जी का भार कुछ हल्का ही होगा। @aestheticayush6 यूजर ने लिखा कि अशोक गहलोत को ये नहीं पता था कि मोदी ने SBI और LIC को बर्बाद करने का प्लान बना लिया है अडानी के हाथों इसलिए पहले मोदी की जांच करवाओ।
बता दें कि स्मृति ईरानी (Smriti Irani On Rahul Gandhi) ने राहुल गांधी द्वारा ‘मित्रकाल का बजट’ कहे जाने पर कहा कि 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिल रहा है तो क्या वो मोदी जी के मित्र हैं, बेघरों को घर दिया जा रहा है तो क्या वो मोदी जी के मित्र हैं, 11 करोड़ लोगों को पहली बार नल से जल दिया तो क्या वो मोदी जी का मित्र है, अगर मोदी जी इन लोगों के मित्र हैं तो ऐसा मित्र सिर आंखों पर है।