उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी में सब कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव के बाद अब सपा नेता आजम खां भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे हैं। इसी को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का सुर – ताल बिगड़ने वाला है।
एक टीवी चैनल से बात कर रहे दानिश आजाद अंसारी ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के बाद यह सब के सामने आ गया है कि समाजवादी पार्टी का और दलों के साथ केवल लोभ और लालच के कारण गठबंधन हुआ था। यह लोग केवल सत्ता का सुख हासिल करने के लिए एक साथ हो गए थे।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने जब इन को नकार दिया तो इनका आपसी फूट भी सबके सामने आ रहा है। आजम खान के मीडिया प्रभारी द्वारा अखिलेश यादव पर लगाए गए आरोप के विषय पर दानिश अंसारी ने कहा कि इसके बारे में समाजवादी पार्टी के नेताओं को सोचना पड़ेगा कि उनके प्रमुख की मानसिकता कैसी है।
दानिश अंसारी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके वोट पर वह नेता प्रतिपक्ष बने हैं, उनके हक की बात क्यों नहीं करते हैं। बीजेपी की बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में अल्पसंख्यकों के लिए कई तरह की योजनाएं बनाई गई हैं। इन योजनाओं का फायदा सीधा अल्पसंख्यकों को बिना भेदभाव के पहुंचाया भी गया। इसी कारण समाज के सभी तबके ने हमें वोट दिया।
रिपोर्टर द्वारा जब दानिश अंसारी से पूछा गया कि शिवपाल यादव के बाद अब आजम खान के खेमे में भी नाराजगी देखी जा रही है तो समाजवादी पार्टी किस तरफ जा रही है? इस पर योगी के मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि अभी तो शुरुआत है, इसमें बहुत सारे लोगों का सुर ताल और लय गड़बड़ होगा। अखिलेश यादव के भी सुर ताल एकदम ही बिगड़ गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि हाल में ही आजम खां के मीडिया प्रभारी ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाया है कि योगी आदित्यनाथ सही कहते हैं, अखिलेश यादव नहीं चाहते हैं कि आजम खां जेल से बाहर आएं।