राजस्थान कांग्रेस में चल रही सियासी उठापटक पर समाचार चैनलों पर लगातार चर्चा हो रही है। इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता कांग्रेस पर जमकर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं। इस बीच एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में अपनी बात रखने पहुंचे बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि ये आलाकमान नहीं, ताला – तमाम हैं। उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट करते रहे हैं।

संबित पात्रा ने कांग्रेस पर यूं ली चुटकी

‘आज तक न्यूज़’ चैनल के कार्यक्रम ‘हल्ला – बोल’ में हो रही डिबेट के दौरान संबित पात्रा ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘कांग्रेस में आज सबसे ज्यादा आलाकमान शब्द का प्रयोग किया जा रहा है, इनके यहां न आला है, न कमान है। मैं इनको प्रस्ताव देता हूं कि आज से इसे कांग्रेस परिवार की अध्यक्षा में ‘ताला – तमाम’ कर देना चाहिए।’

संबित पात्रा बोले – इनकी पार्टी में ऐसे ही बनी रहे डेमोक्रेसी

डिबेट के दौरान संबित पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके घर में डेमोक्रेसी हो रही है, इनके नेता इसे डेमोक्रेसी ही बता रहे हैं। मैं नवरात्रि के दिनों में भगवान से प्रार्थना करूंगा कि इनकी डेमोक्रेसी ऐसी ही बनी रहे, अगर इनके यहां यह डेमोक्रेसी है तो ईश्वर इन्हें और डेमोक्रेसी दे। हम इसमें कुंठा क्यों करें, भगवान इनको और आशीर्वाद दें। हमें इसी प्रकार की स्थिति रोज देखने को मिले।

यूजर्स के रिएक्शन

संबित पात्रा द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनकी बातों का समर्थन करते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने कटाक्ष भी किया है। शुभम त्रिवेदी नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया, ‘ संबित पात्रा जी, आप फालतू में किसी के फटे में अपना टांग अड़ा रहे हैं। वैसे भाजपा में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अलावा कौन है?’ संदीप नाम के एक यूजर ने लिखा – कांग्रेस अपनी फजीहत खुद करवाने में लगी हुई है।

रजनीश कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि अपना घर संभाल पाने में नाकामयाब लोग दूसरों का घर संभालने के लिए फिक्रमंद दिखाई दे रहे हैं। सुरुचि सिंह नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा – तुम लोग तो बिना चुनाव के ही अपने अध्यक्ष बना लेते हो, खैर कांग्रेस वालों ने मौका दिया है तो मौज ले ही लो। अंकिता शुक्ला नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करती हैं कि बीजेपी वालों को कांग्रेस खत्म करने के लिए मेहनत करने की जरूरत ही नहीं है, अपने आप ही खत्म हो जा रहे हैं।