उत्तर प्रदेश के कानपुर में विश्व हिंदू परिषद के राम उत्सव के मौके पर साध्वी ऋतंभरा (Sadhvi Ritambhara) ने कहा कि अब हर हिंदू को चार बच्चे पैदा करने चाहिए। उनके इसी बयान को लेकर राजनीतिक दलों के कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। साध्वी ऋतंभरा के बयान का जिक्र करते हुए एक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) से सवाल किया तो उन्होंने जवाब दिया।
दरअसल, केशव प्रसाद मौर्य ‘आज तक न्यूज़’ चैनल से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान यूपी डिप्टी सीएम से साध्वी ऋतंभरा द्वारा दिए गए बयान पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा कि उनका जो भी बयान आया है, जिन को सुनना था, उन्होंने सुना भी है। उस पर वह विचार करेंगे। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि मुझे सरकार की ओर से इस पर कोई बयान देने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि मैं भी राम भक्त और विश्व हिंदू परिषद का संगठन मंत्री रहा हूं। इसके साथ ही तमाम लड़ाई हो में शामिल रहा हूं। यूपी डिप्टी सीएम ने कहा कि साध्वी जी ने जो भी बयान दिया है, उसे मैंने सुना भी नहीं है लेकिन वह समाज का मार्गदर्शन कर रही हैं। रिपोर्टर ने यूपी डिप्टी सीएम से बुलडोजर के विषय पर सुप्रीम कोर्ट जाने वाले उलेमा को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक पर बुलडोजर चलाना है ही नहीं।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अवैध रूप से बिल्डिंग के खड़ी की हैं, जहां पर गरीबों का मकान बनना चाहिए। वहां पर आलीशान बिल्डिंग बना ली गई है। उस पर बुलडोजर चलाया जाता है। अपनी सरकार की बात रखते हुए उन्होंने कहा कि धर्म और जाति देखकर किसी पर भी बुलडोजर नहीं चलाया जाता है।
साध्वी ऋतंभरा का बयान : साध्वी ऋतंभरा ने अपने संबोधन में कहा था कि यह हिंदुस्तान, हिंदुओं का है और हम इसको हिंदू राष्ट्र बना कर ही रहेंगे। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा था कि हिंदुओं ने हम दो हमारे दो के चलते केवल 2 बच्चे पैदा किए लेकिन अब दो बच्चों से काम नहीं चलेगा। उन्होंने हिंदू भाई बहनों से निवेदन किया कि अब वह चार बच्चे पैदा करें। इनमें से दो बच्चों को राष्ट्र को सौंपी और दो समाज को दे दें, तभी देश हिंदू राष्ट्र बन पाएगा।