सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) अक्सर ही भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते नजर आते हैं। इसी बीच उनको लेकर यह भी चर्चा चल रही है कि वह जल्द ही बीजेपी के साथ जा सकते हैं। इन्हीं तमाम विषयों पर चर्चा करते हुए एक टीवी चैनल के पत्रकार द्वारा उनसे सवाल किया गया कि क्या बीजेपी की ओर से आपको कोई ऑफर आया है? जिसका उन्होंने जवाब दिया।
एक निजी समाचार चैनल से बातचीत के दौरान ओपी राजभर से पूछा कि आप के कार्यकर्ता सम्मेलन में कौन सा एजेंडा रहा है? जिस पर ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि उनकी पार्टी अपना दायरा बढ़ाने में लगी हुई है। उन्होंने जानकारी दी कि उनकी पार्टी द्वारा प्रदेश को चार खंडों में विभाजित करके काम किया जाएगा। इसके साथ ही ओपी राजभर ने बताया कि बड़ी-बड़ी पार्टियों ने जो भी काम किया है, उस से बढ़कर हम दो काम करने जा रहे हैं।
दूसरे दलों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि सभी पिछड़ा मोर्चा की बात करते हैं लेकिन हम अति पिछड़ा मोर्चा की बात करेंगे। जब उनसे सवाल किया गया कि आप बहुजन समाज पार्टी के वोट बैंक पर निशाना साध रहे हैं तो उन्होंने जवाब में कहा कि हमारा मकसद किसी के वोट बैंक पर कब्जा करना नहीं है बल्कि छोटी छोटी जातियों की बात को आगे तक ले कर आना है।
रिपोर्टर द्वारा ओपी राजभर से पूछा गया कि आप कार्यकर्ताओं का मन टटोलने में तो नहीं लगे हैं कि दूसरी पार्टी में जाना चाहिए या नहीं। क्या आपको बीजेपी की तरफ से कोई ऑफर आया है? ओपी राजभर ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव के पहले बहुत आभार आए थे। बीजेपी में जाने की आशंका वाली खबर को उन्होंने अफवाह बताते हुए कहा कि पहले भी लोग इस तरह के बयान देते थे।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि आखरी में मैंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ा और उसके साथ ही लोगों को यह भी दिखाया..ओपी राजभर जो कहते हैं, वह कर के दिखाते हैं। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कहा कि हम जिस भी क्षेत्र में कम वोट से हारे हैं, वहां पर संगठन के साथ मिलकर काम करेंगे। वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव और अखिलेश के बीच चल रही नाराजगी पर उन्होंने कहा कि परिवार में यह सब होता रहता है।