अपना दल (कमेरावादी) केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की सदर सीट से समाजवादी पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ रही हैं। एक न्यूज़ चैनल ने इन्हीं तमाम विषयों पर कृष्णा पटेल से बात करते हुए पूछा कि अनुप्रिया पटेल और पल्लवी पटेल के बीच की राजनीतिक लड़ाई को कैसे देखती हैं? इस सवाल पर कृष्णा पटेल ने कुछ ऐसा जवाब दिया।

दरअसल, कृष्णा पटेल अपने चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र में निकलीं थीं। इस दौरान ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल की रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि इस सीट पर आपके नाम की घोषणा होने के बाद अनुप्रिया पटेल ने अपनी पार्टी का कोई प्रत्याशी यहां पर नहीं उतारा? ऐसा लगता है कि अनुप्रिया ने राजनीति के बजाय परिवार को तवज्जो दी है?

कृष्णा पटेल ने इस सवाल पर कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। प्रत्याशी बदल दिया गया है लेकिन प्रत्याशी नहीं उतारा गया है, ऐसी बात नहीं है। रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि प्रतापगढ़ की इस सीट पर अभी तक अनुप्रिया पटेल प्रचार करने भी नहीं आई हैं? इसके जवाब में अनुप्रिया पटेल की मां ने कहा कि जनता को भ्रमित करने के लिए उन्होंने केवल यहां से प्रत्याशी नहीं उतारा है। जो यहां से बीजेपी से चुनाव लड़ रहा है वह अनुप्रिया पटेल का ही व्यक्ति है।

अनुप्रिया पटेल और पल्लवी पटेल के बीच हुए राजनीतिक मतभेद को कैसे देखती हैं? : इस पर कृष्णा पटेल ने कहा कि सब को चुनाव लड़ने का अधिकार है। उन्होंने आगे कहा कि अनुप्रिया पटेल को जो उनकी पार्टी दिशा निर्देश देती है, वही वह करती हैं। पार्टी और परिवार सब अपनी जगह है। अभी चुनाव का समय है तो पार्टी को भी वह महत्व देंगी।

जानकारी के लिए बता दें कि अनुप्रिया पटेल की बड़ी बहन कौशांबी के सिराथू विधानसभा सीट से यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। वहीं अनुप्रिया पटेल केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में प्रचार कर रहीं हैं। इसको लेकर हाल में ही अनुप्रिया पटेल से सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि पहले पल्लवी पटेल बताएं कि वह पिता के सम्मान को ठेस पहुंचाकर दूसरे के चुनाव चिन्ह पर क्यों खड़ी हैं।