उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव खत्म हो जाने के बाद भी यूपी की सियासत मीडिया से दूर नहीं है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)की करारी हार के बाद यादव परिवार में फूट की भी खबरें आ रही हैं। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के करीबी आजम खां (Azam Khan) भी नाराज बताए जा रहे हैं। इन्हीं विषयों पर बात करते हुए AIMIM के यूपी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली (Shaukat Ali) से ओपी राजभर (OP Rajbhar) को लेकर सवाल किया गया।

दरअसल, यूपी तक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर द्वारा शौकत अली से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर के विषय पर सवाल किया गया कि वह यूपी चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी के साथ क्यों नहीं आए थे? इसके जवाब में शौकत अली ने ओपी राजभर को धोखेबाज बताते हुए कहा कि चुनाव के पहले चंद्रशेखर आजाद के साथ शिवपाल यादव के घर हम सब की बैठक हुई थी।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शौकत अली ने बताया, ‘ओवैसी की मौजूदगी में ओपी राजभर को आगे रखकर यह कहा गया था कि आप अखिलेश यादव से बात करिए। उनके और सपा प्रमुख के बीच क्या सेटिंग हुई इसकी जानकारी हमें नहीं है। हमें बाद में पता चला कि वह सेट हो गए और बाकी सब कुछ छोड़ दिया।’ चुनाव के दौरान ओपी राजभर पर फायदा उठाने का आरोप लगाते हुए शौकत अली ने कहा, ‘इन्होंने धोखा देकर दूसरों से फायदा उठाया है।’

शिवपाल और अखिलेश के बीच की खटास पर कही यह बात : शौकत अली ने इस पर अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवपाल यादव के साथ उन्होंने धोखा किया है। शिवपाल को एक बड़ा नेता बताते हुए शौकत अली ने कहा, ‘ समाजवादी पार्टी में अगर मैं किसी को नेता मानता हूं तो वह शिवपाल यादव ही हैं। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav), शिवपाल और आजम खां ने इस पार्टी को खड़ा किया था।’

उन्होंने यहां तक कहा कि अखिलेश यादव की परवरिश भी शिवपाल यादव द्वारा ही की गई है। शिवपाल से ही अखिलेश ने सियासत भी सीखी है। उन्होंने दावा किया कि अखिलेश ने मुलायम सिंह की नहीं बल्कि शिवपाल यादव की उंगली पकड़कर चलना सिखाया। अखिलेश पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब वह इन लोगों के नहीं हुए तो किसके होंगे।