समाजवादी पार्टी के मुखिया व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव यूपी में हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं। चंदौली में पुलिस की दबिश के दौरान हिस्ट्रीशीटर की बेटी की मौत के विषय पर एक न्यूज़ चैनल से बात कर रहे अखिलेश यादव शिवपाल यादव को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसी प्रतिक्रिया दी।

दरअसल, अखिलेश यादव आज तक न्यूज़ चैनल से बात कर रहे थे। इस दौरान उनसे रिपोर्टर ने सवाल किया कि शिवपाल यादव के ट्वीट पर आपका क्या स्टैंड है? इस पर सही से जवाब ना देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अभी तक मैंने उनका ट्वीट नहीं पढ़ा है लेकिन यहां पर सवाल आज चंदौली का है। उन्होंने आगे कहा कि यूपी में एक गवर्नर होते थे, जो हमारी सरकार पर जातिवाद का आरोप लगाते थे।

बिजली के मुद्दे पर सरकार पर किया वार : उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर अखिलेश ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘अगर इस सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में बिजली का इंतजाम किया होता तो इस तरह का संकट न आता। यह बिजली संकट बीजेपी वालों की देन है।’ उन्होंने यूपी सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि आज योगी आदित्यनाथ रिफॉर्म कर रहे हैं।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि रिफॉर्म करने का मतलब किसी सामान को बेचना नहीं होता है। रिफॉर्म का मतलब होता है कि आप हर सेक्टर में किस तरह का बजट बढ़ा रहे हैं। बीजेपी के वादे पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि इनकी जिम्मेदारी है, यह अपने चुनावी वादे को पूरा करें। जिसमें उन्होंने कहा था कि किसानों को फ्री बिजली दी जाएगी। वहीं उन्होंने चंदौली घटना का दोबारा जिक्र कर कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले गोरखपुर में कानपुर के एक व्यापारी को पुलिस वालों ने मार दिया था।

शिवपाल यादव ने ईद के मौके पर किया था यह ट्वीट : समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने ईद की बधाई देते हुए ट्वीट किया था कि जिन्हें हमने चलना सिखाया, वही हमें रौंदते गए। शिवपाल द्वारा किए गए ट्वीट पर लोगों ने अखिलेश यादव का नाम लेकर तंज भी कसा था।