देश में बढ़ती महंगाई के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति मीडिया चैनल से बात करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर तंज कस रहा। इस दौरान वह कहता है कि केंद्र सरकार और गिरते रुपए के बीच कंपटीशन चल रहा है। इस वीडियो पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।

केंद्र सरकार पर यूं कसा तंज

रिपोर्टर ने जब आदमी से उसका नाम पूछा तो कहा एक भारतीय हूं, क्या कम है? बढ़ती महंगाई पर सवाल किया गया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए शख्स ने कहा कि, ‘2013 में मैंने एक भाषण सुना था, जिसमें कहा गया था कि मित्रों मैं भी सरकार में बैठा हूं। बांग्लादेश और नेपाल का रुपया जितनी तेज नहीं गिरता है, उतनी तेज तो इंडिया का रुपया गिर रहा है। इस तरह का बयान तो अब आ ही नहीं रहा है।’ उसने आगे कहा कि इस बात पर होड़ लगी है, केंद्र सरकार ज्यादा गिरती है या फिर रुपया।

सिलेंडर के बढ़ते दाम पर ऐसे किया कटाक्ष

रिपोर्टर से बातचीत के दौरान आदमी ने कहा कि जब मैं पहले चांदनी चौक से आता था तो दिखाई देता था कि सिलेंडर लेकर डिस्को डांस हो रहा है, जब सिलेंडर के दाम में 11 रुपए का इजाफा हुआ था। सिलेंडर के दाम 1150 हो गए हैं लेकिन कोई नजर ही नहीं आता, रोड एकदम साफ है। संसद से निलंबित सांसदों के विषय पर आदमी ने कहा, ‘ सबको बाहर निकाल दिया गया है, हम ही फैसला करेंगे और हम ही अपना रिपोर्ट कार्ड भी पेश कर देंगे।’

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

वायरल वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर्स ने चुटकी लेते हुए लिखा कि लगता है इनके पास व्हाट्सएप नहीं है, वरना महंगाई के फायदे बताते नजर आते। सोनू शर्मा नाम के एक ट्विटर यूजर पूछते हैं कि इन्हें पाकिस्तान भेजना है या कहीं और? सच्ची राठी नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘हर एक आदमी को इसी तरह देश की हालत और व्यवस्था को समझना होगा।’ राजेश कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा – क्या गजब का जवाब दिया है, मजा आ गया।

अनूप नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि चचा में तो गजब की समझ है। शेखर यादव नाम के एक यूजर ने लिखा कि जब तभी जनता इसी तरह समझदार हो जाएगी तो लोकतंत्र बचा रहेगा नहीं तो ऐसे ही सब कुछ खत्म हो जाएगा। विवेक शुक्ला नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – क्या गजब के सवाल किए हैं, बीजेपी के किसी नेता की हिम्मत नहीं है कि इस व्यक्ति का जवाब दे सके।