गुरुग्राम में हुई भारी बारिश के कारण दिल्ली गुरुग्राम – एक्सप्रेस वे की सड़कें पानी से लबालब हो गई। इस कारण आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर इतना पानी भरा हुआ है कि कई जगह वाहन भी डूब गए। इस खबर पर एंकर सुधीर चौधरी ने एक ट्वीट किया। जिस पर लोग तरह तरह के कमेंट करने लगे।
सुधीर चौधरी का ट्वीट
एंकर सुधीर चौधरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कमेंट किया कि, ‘उड़ने वाली कार और बाइक से पहले हमें तैरने वाली गाड़ियां चाहिए। बेंगलुरु की तरह गुरुग्राम में भी दुनिया की बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों के दफ्तर हैं। ये शहर भर फ्रॉम होम के लिए आदर्श शहर है।’ उनकी इस पोस्ट पर कुछ ट्विटर यूजर चुटकी ले रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
विजय नाम के ट्विटर यूजर सवाल करते हैं कि दोष शहर का है या सरकार का? कृपया प्रकाश डालिए। हिमांशु गुप्ता नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया – गुरुग्राम हरियाणा में आता है और हरियाणा के चीफ मिनिस्टर बीजेपी से जुड़े हुए हैं। ऐसे में उन से डायरेक्ट सवाल किया जाना चाहिए। सुमित कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ क्या गुड़गांव और क्या फरीदाबाद। खट्टर जी की सरकार में नैया डूब रही है इन दोनों शहरों की। अब समझ में नहीं आता कैसे चला जाए इन सड़कों पर।’
गोविंद तिवारी नाम के एक यूजर ने पूछा – एक सवाल है कि बरसात में दिल्ली और गुरुग्राम ही क्यों डूबता है? नोएडा ग्रेटर नोएडा को कभी डूबते हुए नहीं देखा है। अभिनव शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया, ‘भाई साहब यहां पर तो बीजेपी की सरकार बैठी हुई है तो डायरेक्ट उससे सवाल क्यों नहीं किया जा सकता है?’ आदर्श नाम की एक यूजर ने लिखा कि ऐसे कामों का पूरा श्रेय नितिन गडकरी और मनोहर लाल खट्टर को जाता है।
दिल्ली एनसीआर में बीते कुछ दिनों से हो रही जोरदार बारिश के कारण गुरुग्राम के हालत काफी खराब हो गए हैं। मूसलाधार बारिश की वजह से शहर की ज्यादातर सड़कें पानी से भर गई है और जलजमाव का असर दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भी दिखाई दे रहा है। एक्सप्रेस वे पर पानी भर जाने के कारण लंबा जाम लग गया था। वहीं, जलभराव के कारण कई गाड़ियां इस एक्सप्रेस वे पर ही बंद हो गई थी। जिन्हें ट्रैफिक पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया।