Morbi Bridge Collapse in Gujarat: गुजरात के मोरबी में रव‍िवार को केबल पुल टूटने से करीब 140 लोगों की मौत पर विपक्षी दल बीजेपी सरकार पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। सोशल एक्टिविस्ट और पत्रकार भी मोरबी पुल हादसे को लेकर अपनी राय रख रहे हैं। आज तक चैनल पर ब्‍लैक एंड व्‍हाइट नाम का शो होस्‍ट करने वाले पत्रकार सुधीर चौधरी ने भी अपने शो में मोरबी की घटना का विश्लेषण किया। उनका व‍िश्‍लेषण कई नेताओं और सोशल मीड‍िया यूजर्स को रास नहीं आया। वे सुधीर चौधरी पर भड़क गए।

एंकर ने किया ऐसा विश्लेषण

आज तक न्यूज़ चैनल के एंकर सुधीर चौधरी ने अपने शो ब्लैक एंड वाइट में कहा कि कहीं ना कहीं तो इस हादसे के ल‍िए लोग भी जिम्मेदार हैं। उन्होंने हादसे का वीडियो दिखाते हुए कहा, ‘पुल पर भारी भीड़ मौजूद थी और कुछ बच्चे इस पर खेल रहे थे। पुल पर जगह न होने के बावजूद भी लोग वहां जाने के लिए आतुर थे।’

एंकर ने कही ऐसी बात

सुधीर चौधरी ने यह भी कहा कि इस पुल पर जाने वाले लोग नदी को पार नहीं करना चाहते थे, बल्कि ये वो लोग थे जो अलग-अलग अंदाज में सेल्फी ले रहे थे। वहां पर केवल एक सिक्योरिटी गार्ड तैनात था, जो लोगों को रोकने में नाकाम रहा। उन्होंने कहा, ‘इस पिकनिक स्पॉट को कुछ लोगों ने मजे का ब्रिज बना दिया था। अगर ब्रिज पर क्षमता से अधिक लोग जाएंगे तो उसके टूटने की आशंका रहेगी।’ ब्रिज पर रहने वाले लोगों को हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि वहां पर लोगों को हादसे की कोई चिंता नहीं थी बल्कि केवल सेल्फी खिंचवाने की चिंता थी।

कांग्रेस नेताओं ने यूं की खिंचाई

भारतीय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने एंकर सुधीर चौधरी का वीडियो शेयर कर लिखा कि निहायती बेशर्म, घटिया पत्रकारिता इसे कहते हैं।

कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने कमेंट किया, ‘डूब मरो आज तक वालों, फिर AICC में मेरी शिकायत करोगे कि अलका हमारे खिलाफ ये लिख रही है, वो लिख रही है। उसका ट्वीट हटाओ, हम चैनल पर नहीं बुलाएंगे। अरे भाड़ में गया चैनल और आप जैसे घटिया गोदी एंकर। शर्म करो।

यूजर्स ने किया ट्रोल

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने एंकर के वीडियो को शेयर करते हुए निशाना साधा है। पत्रकार साक्षी जोशी ने लिखा कि इन लोगों को रात में नींद कैसे आती है?

पत्रकार मोहम्मद जुबैर ने कमेंट किया, ‘ वाह, स्टार एंकर भी पुल पर खड़ी भीड़ को जिम्मेदार बता रहे हैं।’

फिल्म मेकर विनोद कापड़ी ने कमेंट किया कि कभी सोचा नहीं था कि नीचता की पराकाष्ठा क्या होती है? आज देख भी लिया। हादसे में कम से कम 50 बच्चे मरे हैं। बच्चे कब किसी के कहने पर रुके हैं।