मां काली को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा दिए गए बयान के बाद से राजनैतिक चर्चा गर्म हो गई है। धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में टीएमसी सांसद पर देश के कई राज्यों में केस भी दर्ज किया जा चुका है। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने महुआ मोइत्रा के बयान से किनारा कर लिया है। इस विषय को लेकर समाचार चैनलों पर भी लगातार डिबेट हो रही है।

‘आज तक न्यूज़’ चैनल के शो ‘दंगल’ में इस विषय पर हो रही चर्चा के दौरान एंकर ने टीएमसी प्रवक्ता मानव जयसवाल से सवाल किया कि आपने तिलक भी लगा रखा है और डिबेट के पहले जय मां काली का नारा लगाया था। ऐसे में क्या महुआ मोइत्रा के बयान से आपकी भावनाओं को चोट पहुंची? इसका सीधा जवाब ना देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें डिबेट में मानव जायसवाल होने के नाते नहीं बल्कि टीएमसी का प्रवक्ता होने के नाते बुलाया गया है।

जिसके बाद एंकर ने सवाल किया कि क्या महुआ मोइत्रा के बयान से टीएमसी नेताओं की भावनाएं आहत हुई हैं? मानव जायसवाल इस सवाल पर कहते हैं कि उन्हें केवल दुर्गा पूजा तक सीमित ना किया जाए। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पूरे देश में केवल टीएमसी एक पार्टी है, जो मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च में यकीन करती है।

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ‘महुआ मोइत्रा के बयान से TMC का कोई लेना देना नहीं है। इस बयान का हमारी ओर से खंडन किया गया है। यह उनकी अपनी व्यक्तिगत बयान बाजी है।’ जानकारी के लिए बता दें कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के विवादित पोस्टर को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा था कि काली के कई रूप हैं। मेरे लिए काली का मतलब मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं।

लोगों के रिएक्शन : अंजुमन सिंह नाम के एक यूजर ने इस डिबेट पर कमेंट किया कि इतना सब कुछ होने के बाद भी धार्मिक विषयों पर समाचार चैनलों में डिबेट की जा रही है। मनीषा सिंह नाम की एक यूजर लिखती हैं – नूपुर शर्मा के मामले में तो टीएमसी सड़कों पर आ गई थी लेकिन आपने सांसद द्वारा दिए गए बयान पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं।