रणनीतिकार प्रशांत किशोर को लेकर हाल में ही इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर थी कि वह जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं लेकिन उन्होंने इस चर्चा पर अपने बयान के जरिए विराम लगा दिया। दरअसल, उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने से मना कर दिया। इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान एंकर द्वारा उनसे सवाल किया गया कि क्या राहुल गांधी ने आपको भाव नहीं दिया? जिसका उन्होंने जवाब दिया।

दरअसल, प्रशांत किशोर ‘आज तक’ समाचार चैनल के कार्यक्रम ‘थर्ड डिग्री’ में पहुंचे थे। जहां उन्होंने कांग्रेस से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। जब एंकर चित्रा त्रिपाठी ने प्रशांत किशोर से पूछा, ‘ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी ने आपको भाव नहीं दिया। जब आप अपनी प्रेजेंटेशन लोगों को दिखा रहे थे तो वहां पर राहुल गांधी उपस्थित नहीं थे?’ इसके जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरा कद और किरदार इतना बड़ा नहीं है, वह मुझे भाव दें।

राहुल गांधी की आपके साथ नहीं बनती है? : इसके जवाब में प्रशांत किशोर द्वारा कहा गया कि उनसे मेरी बहुत अच्छी दोस्ती है। मेरे साथ बैठकों में राहुल गांधी कई बार उपस्थित रहे हैं, आप लोगों को अपने सूत्र ठीक करने चाहिए। मीडिया रिपोर्ट का जिक्र किए जाने पर उन्होंने कहा कि मीडिया तो कुछ भी लिख सकती है। उन्होंने बताया, ‘ राहुल गांधी 3 बार से ज्यादा बैठकों में शामिल रहे हैं।’

सोनिया गांधी की कमेटी में आप सदस्य बनकर नहीं रहना चाहते थे? : एंकर के सवाल पर प्रशांत किशोर ने बताया कि कांग्रेस की जो स्थिति है, सबसे पहले उसके विषय पर चर्चा हुई। उसके बाद समाधान बताए गए थे, जिस पर सोनिया गांधी द्वारा बनाई गई कमेटी ने बैठकर गहन अध्ययन किया था।

राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाना चाहते थे आप? : इस सवाल पर प्रशांत किशोर ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘ आप उल्टी गंगा बहाने का प्रयास कर रही हैं, मैं राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने वाला कौन होता हूं। वहीं छह सौ पन्ने के प्रेजेंटेशन को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं तो कंप्यूटर का उपयोग तक नहीं करता हूं।

कांग्रेस को कौन बेहतर लीड कर सकता है? : इस इंटरव्यू के दौरान एंकर श्वेता सिंह ने प्रशांत किशोर से सवाल किया कि आप के हिसाब से कांग्रेस को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में से कौन अच्छे तरीके से लीड कर सकता है? इसके जवाब में उन्होंने बताया, ‘ लीडरशिप के लिए जो फार्मूला दिया गया था, उसमें यह दोनों नाम शामिल नहीं थे।’