फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने हाल में ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुंबई में बॉलीवुड का विरोध को लेकर एक बात कही थी। इसी विषय पर हो रही एक टीवी डिबेट (TV Debate) के दौरान सपा नेता अमीक जमई (Ameeque Jamei) ने पत्रकारों पर सवाल उठाया तो एंकर अंजना ओम कश्यप (Anchor Anjana Om Kashyap) भड़कते हुए कहा कि हमने 2BHK देने वालों का भी पतन होते देखा है।

सपा नेता ने डिबेट के दौरान पत्रकारों पर बोला हमला

‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘हल्ला – बोल’ में हो रही टीवी डिबेट के दौरान एक सवाल के जवाब में सपा नेता ने पत्रकारों पर तीखा प्रहार किया। सपा नेता ने कहा, “आजकल सरकार द्वारा कही गई बातों की आलोचना कोई नहीं करता है जबकि इमरजेंसी के समय में पत्रकारों ने अपनी आवाज बुलंद की थी। आज तो पत्रकारों की हुकूमत के सामने जुबान तक नहीं खुलती है।”

सपा नेता पर भड़क गईं अंजना ओम कश्यप

एंकर अंजना ओम कश्यप ने सपा नेता द्वारा पत्रकारों पर उठाए गए सवाल पर भड़कते हुए कहा, “मुझे नहीं लगा था कि आपको तुमने की जरूरत पड़ेगी। आप जहां पर बैठे हैं, वहां पर जैसी बात कही जाती है, वैसी ही बात सुनी भी जाती है। अगर इस तरह की टिप्पणी आपको करनी है तो किसी और चैनल पर जाकर दे सकते हैं। आपको यहां पर अभी केवल फिल्मों की बात हो रही है।” जिसके बाद उन्होंने सवाल किया कि अगर फिल्मों के फ्लॉप होने के पीछे बीजेपी का हाथ है तो सपा नेता सामने से आकर फिल्मों का सपोर्ट करेंगे?

सपा नेता ने एंकर के सवाल पर दिया ऐसा जवाब

एंकर द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सपा नेता ने कहा कि हम लोग नहीं चाहते हैं कि पीएमओ से बताया जाए की फिल्में कैसी बनें। नागपुर से बताया जाए कि फिल्मों में एक्शन कैसे होंगे, पीएम और शहंशाह की जगह क्या लिखा जाएगा? मीडिया हाउस पर कब्जा करने के बाद अब फिल्मों पर भी कब्जा किया जा रहा है, पत्रकार क्या बोलेंगे? यह पीएमओ से तय किया जाएगा? ऐसी सरकारों का हमेशा पतन हुआ है।

समाजवादी पार्टी के नेता पर एंकर ने यूं किया कटाक्ष

एंकर अंजना ओम कश्यप ने सपा नेता द्वारा कही गई बात पर तंज कसते हुए कहा, ” पतन तो ऐसी भी पार्टियों का हो जाता है, 2 बेडरूम वाले घर देते हैं। मुझे इस पर ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है, और ना ही मैं विषय से बाहर कुछ बोलना चाहती हूं। आप जो विषय से हटने की कोशिश कर रहे हैं, उस पर मैंने आपको सटीक जवाब दे दिया है।” जानकारी के लिए बता दें कि हाल में ही मुंबई गए यूपी सीएम से सुनील शेट्टी ने हैशटैग बायकॉट बॉलीवुड हत्या को खत्म करने के लिए मदद मांगी थी।