उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करके सत्ता में जगह बनाने की जोर-आजमाइश करती नजर आ रही हैं। ऐसे में अपना दल (एस) और समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। इसको लेकर अपना दल (एस) कि राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुप्रिया पटेल से पूछा गया तो उन्होंने कुछ इस तरह का जवाब दिया।

आज तक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए अनुप्रिया ने कहा, ” हम यूपी चुनाव की तैयारियां बहुत तेजी से कर रहे हैं। हमारी पार्टी की ओर से बड़ी बड़ी जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन जनसभाओं के दौरान जनता का प्यार और जनसमर्थन देखने को मिल रहा है। मुझे उम्मीद है कि यूपी चुनाव के परिणाम में अपना दल एक बड़े आकार में नजर आने वाली है।”

उन्होंने कहा कि इसके साथ हम उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाली अगली सरकार में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। एनडीए के इतर अपना दल कुछ सोच रही है? इस सवाल पर अनुप्रिया पटेल ने कहा – यह हमारी पार्टी की कार्यकारिणी तय करेगी कि हमें क्या करना है फिलहाल हम एनडीए के साथ हैं। यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी के साथ हमारी चर्चा जारी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है किसी भी समय कुछ भी परिवर्तन हो सकता है।

समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन पर अनुप्रिया ने कहा कि यह वक्त बताएगा। सपा के साथ अभी ऐसी कोई चर्चा नहीं चल रही है। उन्होंने कहा कि आगे क्या हो सकता है इस बारे में मैं कुछ नहीं तो कह सकती क्योंकि मैं कोई भविष्यवक्ता नहीं हूं। यूपी चुनाव में हमारा प्रदर्शन जोरदार और शानदार जीत के लिए हम पूरी तैयारी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हाल में ही अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हमारे गठबंधन में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल भी शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर अनुप्रिया पटेल मंत्री पर छोड़ती हैं तो समाजवादी पार्टी उनके साथ गठबंधन कर सकती है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में आरएलडी, सुहेलदेव समाज पार्टी और अपना दल ( कृष्णा पटेल) है।