देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी ने हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई। इस मामले में राजनीति भी तेज हो गई है। इसी मुद्दे पर एक न्यूज़ चैनल पर हो रही डिबेट के दौरान AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान (Waris Pathan) ने सवाल किया कि इस मामले में केवल मुसलमानों को ही गिरफ्तार क्यों किया जा रहा है? इसके जवाब में एंकर अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) ने कहा कि हैदराबाद में बैठकर आप ही जांच कर लीजिए।
दरअसल, ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘हल्ला बोल’ में हो रही इस डिबेट के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप ने वारिस पठान</strong> से सवाल किया, ‘ सच को सामने नहीं आने दिया जा रहा है तो इसकी क्या वजह मानते हैं?’ वारिस पठान ने जवाब में कहा कि यह सब एक सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है। दंगे के वायरल वीडियो पर वारिस पठान ने कहा, ‘ इसमें देखा जा रहा है कि किस तरह लोग अपने हाथ में पिस्तौल और तलवारें लेकर घूम रहे हैं।’
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि इस हिंसा में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है और सब मुसलमान हैं। जो लोग शोभायात्रा में तलवार लेकर निकले थे.. उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अंजना ओम कश्यप ने कहा, ‘ दिल्ली पुलिस के सभी ब्रांच में ताला लगा देते हैं, आप लोग हैदराबाद में बैठ कर जांच कर लीजिए। देश में कहीं भी हिंसा हो, आप वहां से जांच करके पुलिस को बता दीजिए।’
इसके साथ उन्होंने कहा, ‘ आप कह रहे हैं कि शोभायात्रा में जाने वाले हिंदुओं ने अपने आप पर गोली चला ली, वह अपने आप को ही बर्बाद करना चाहते थे। आप वहां पर बैठ कर जांच कर लेना चाहते हैं, ऐसा नहीं होता है।’ डिबेट में मौजूद बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने वारिस पठान द्वारा उठाए गए सवाल पर कहा कि हिंसा में 14 नहीं बल्कि 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि जिनमें से सात लोग हिंदू भी हैं, जिनमें से दो नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने चिल्लाते हुए वारिस पठान से पूछा कि आप सच को छुपाने की कोशिश क्यों करते हैं? इस दौरान वारिस पठान और सुधांशु त्रिवेदी के बीच तीखी बहस होने लगी। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले सप्ताह में 10 राज्यों में हिंसा हुई है। रामनवमी और हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस के दौरान यह सारी घटनाएं हुई हैं।