नए कृषि कानूनों के लेकर पिछले करीब दो महीनों से किसान दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि सरकार इन कानूनों को वापस ले। किसानों ने रणनीति बनाई है कि 26 जनवरी को वो लोग इंडिया गेट पर ट्रैक्टर की रैली निकालेंगे। इसी मुद्दे को लेकर एक टीवी डिबेट शो में कांग्रेस के गौरव वल्लभ और बीजेपी के संबित पात्रा भिड़ गए।
पूरा मामला हिंदी न्यूज चैनल आज तक के डिबेट शो दंगल का है। इस शो में बीजेपी की तरफ से संबित पात्रा थे तो वहीं कांग्रेस की तरफ से पार्टी के प्रवक्ता गौरव वल्लभ थे। शो में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से एंकर ने पूछा कि ट्रैक्टर रैली से सरकार को शर्मिंदगी क्यों हो रही है जबकि 60 से ज्यादा किसान मर चुके हैं उसकी किसी को फिक्र नहीं है।
सवाल का जवाब देते हुए संबित पात्रा ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया और कहा कि किसानों की मौत का सबको दुख है। शर्मिंदगी तब होती है जब 1984 जैसे सिख दंगे होते हैं। इसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने उनपर करारा हमला बोला।
गौरव वल्लभ ने कहा कि ये लोग किसानों की मौत पर कुछ नहीं कहेंगे। अभी भी ये राहुल गांधी को गाली दे रहे हैं लेकिन किसानों की समस्या हल करने का कोई प्लान नहीं बनाया है।
ट्रैक्टर रैली से हो रही शर्मिंदगी? सुनिए क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता @sambitswaraj
साथ ही, किसानों की रैली पर बोले कांग्रेस प्रवक्ता @GouravVallabh #FarmLaws #FarmersProtest #Dangal | @sardanarohit pic.twitter.com/IKP2G5HjUJ— AajTak (@aajtak) January 13, 2021
गौरव वल्लभ ने आगे कहा कि सरकार में बैठे बीजेपी के लोग किसानों से कह रहे हैं कि वो चाहें तो कृषि कानूनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले जाएं। किसान क्यो जाएं कोर्ट? किसानों ने बीजेपी की सरकार बनवाई है तो उन्हीं से समाधान मांगेगे ना।
गौरव वल्लभ ने कहा कि भारत की पहली सरकार है जो ज़िम्मेदारी से पीछा छुड़ा किसानों को कह रही – “कोर्ट चले जाओ”, अरे भाई, पहले आप गद्दी छोड़ो और घर चले जाओ। देश के जागरूक अन्नदाता जहां जाना है चले जायेंगे।
भारत की पहली सरकार, जो ज़िम्मेदारी से पीछा छुड़ा किसानों को कह रही – “कोर्ट चले जाओ”
अरे भाई, पहले आप गद्दी छोड़ो और घर चले जाओ।
देश के जागरूक अन्नदाता जहाँ जाना है चले जायेंगे। pic.twitter.com/GmLtX1mcvG
— Prof. Gourav Vallabh (@GouravVallabh) January 13, 2021
गौरव वल्लभ ने संबिता पात्रा के साथ इस बहस का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया है। इस वीडियो पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। यूजर्स दो खेमों में बंटे हैं। कुछ लोग संबित पात्रा का समर्थन कर रहे तो कुछ कांग्रेस प्रवक्ता का।
