भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर खूब सक्रिय नजर आ रहे हैं। एक समाचार चैनल की एंकर ने उनसे सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी को लेकर सवाल किया कि क्या यह दोनों मिलकर कोई कमाल कर पाएंगे? किसान नेता ने इसका जवाब दिया।

दरअसल यह इंटरव्यू ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल पर हो रहा था। जिसमें एंकर चित्रा त्रिपाठी ने उनसे यूपी चुनाव को लेकर कई सवाल पूछे। इस दौरान उन्होंने टिकट से किसान आंदोलन को लेकर सवाल किया कि क्या इसकी वजह से जाट और मुस्लिम के बीच में जो खाई थी वह खत्म हो गई है? टिकैत ने जवाब दिया – हम किसी एक जाति धर्म की बात नहीं करते हैं लेकिन पिछले एक महीने से एक बिरादरी का नाम लिया जा रहा है। उसे चौकस रहने की जरूरत है क्योंकि सरकार ने उसको टारगेट पर ले रखा है।

अखिलेश यादव के साथ मिलकर जयंत चौधरी कुछ कमाल कर पाएंगे? : एंकर के सवाल पर टिकैत ने कहा कि मुझे इस बारे में पता नहीं है लेकिन दोनों लगे हुए तो हैं। दोनों का भरत मिलाप है। इस पर एंकर ने उनसे सवाल किया कि अगर बीजेपी हार रही है तो जीत कौन रहा है? इस सवाल पर सीधा जवाब न देकर टिकैत ने कहा कि जो भी करना होगा वह जनता करेगी।

जनता क्या कर रही है? : राकेश टिकैत (RAKESH TIKAIT) ने इस सवाल पर कहा कि जनता बीजेपी से नाराज है। ये नहीं पता है कि वह किसके पक्ष में जा रही है। उन्होंने हरियाणा सरकार का जिक्र कर कहा कि वहां पर 15 रुपए हाथ पावर का बिजली का रेट है और यहां पर 175 रुपए है। यहां पर 12 गुना रेट का अंतर है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह जनता को पागल समझ कर बैठे हैं क्या?

यूजर्स की प्रतिक्रिया : हाशिम रजा नाम के एक यूजर ने टिकैत के इंटरव्यू पर हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा कि किसान नेता ने तो एंकर को गोल-गोल घुमा कर वही पहुंचा दिया। विजय नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि कृषि कानून की कमियों को नहीं गिना पाए। केवल सरकार ने दंगे के डर से कानून वापस ले लिया तो अपने आप को हीरो समझने लगे हैं। सूरज नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – बीजेपी को वोट नहीं देना है, यह बात हर मंच से बोल रहे हैं लेकिन किसको देना है, यह नहीं बता रहे हैं।