देश में बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। इसी मुद्दे पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान शो में मौजूद एक युवक द्वारा बीजेपी प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम (Syed Zafar Islam) से सवाल किया गया कि आत्मनिर्भर बनने के लिए किडनी बेच दें या फिर आंख? बीजेपी प्रवक्ता ने इसका जवाब दिया। जिसके बाद बीजेपी प्रवक्ता और कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ के बीच तीखी बहस हो गई।

दरअसल, ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘हल्ला बोल’ में हो रही इस डिबेट के दौरान शो में उपस्थित एक युवक ने बीजेपी नेता से पूछा, ‘ आप लोगों की तरफ से हमेशा कहा जाता है कि आत्मनिर्भर बन जाओ। आत्मनिर्भर बनाने के लिए किडनी बेच दें या फिर आंखें? बीजेपी प्रवक्ता ने इसके जवाब में कहा – आपको ना किडनी बेचने की जरूरत है और ना ही इस तरह का कोई और काम करने की।

देश में नहीं है महंगाई : अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी प्रवक्ता कहने लगे कि देश आगे बढ़ रहा है, इसके साथ आप भी आगे बढ़िए। भारत में युवाओं के लिए जितने मौके हैं, उतना दुनिया के किसी भी कोने में नहीं है। वहीं महंगाई को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘ पेट्रोल और डीजल के दाम जरूर बढ़ रहे हैं लेकिन महंगाई कंट्रोल में है। बहुत सारी चीजों के दाम घटे भी हैं’

अंजना ओम कश्यप ने कहा कि बंद कर देते हैं शो : बीजेपी प्रवक्ता द्वारा महंगाई पर दिए गए जवाब पर एंकर अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) ने आश्चर्यजनक तरीके से पूछा कि महंगाई कंट्रोल में है? अगर महंगाई कंट्रोल में है तो हमें यह शो ही बंद कर देना चाहिए। इसके साथ उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता से पूछा कि बताइए किस चीज का दाम कम हुआ है? आप तो यह भी मानने को तैयार नहीं है कि देश में महंगाई है।

अंतरराष्ट्रीय कारणों से बढ़े हैं दाम : बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि भारत के अलावा दूसरे देशों में भी महंगाई बहुत तेजी से बढ़ी है। उन्होंने पाकिस्तान और श्रीलंका में बढ़ती महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि हमें उस पर भी ध्यान देना चाहिए। दोनों ही देशों में महंगाई चरम पर है। एंकर ने उनके इस बयान पर कहा कि हमारी स्थिति यह हो गई है कि हम पाकिस्तान और श्रीलंका से अपनी तुलना करेंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता और बीजेपी नेता के बीच हुई बहस : इस दौरान कांग्रेस के गौरव वल्लभ ने कहा कि बेरोजगारी के साथ महंगाई भी बढ़ती जा रही है। उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता से कहा कि युवक द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब आप क्यों नहीं दे रहे हैं? इस बीच बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा कि आपने लोगों को क्या दिया था? 70 सालों में आप लोगों ने देश को केवल गुमराह करने का काम किया।