कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) अपने बयानों के जरिए सोशल मीडिया (Social Media) की सुर्खियों में छाए रहते हैं। कांग्रेस के विषय पर बातचीत करने के लिए एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी से जब एंकर ने मोदी युग (Modi Yug) का जिक्र किया तो वह भड़क गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Virai) हो रहा। इस वीडियो पर लोगों ने रिएक्शन भी दिए हैं।

एंकर ने पूछे ऐसे सवाल

आज तक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम “एजेंडा आजतक” में एंकर चित्रा त्रिपाठी ने इमरान प्रतापगढ़ी से पूछा, “कांग्रेस बीजेपी जैसी इतनी बड़ी पार्टी से कैसे लड़ पाएगी?” इसके जवाब में इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि 1231 विधायक उनके हैं, 700 कुछ विधायक हमारे हैं। जब आप इतनी कहती है तो “इतनी” पर जोर कितना क्यों देती हैं? इतनी भी बड़ी नहीं है। जिस पर एंकर की ओर से कहा गया कि बीजेपी के 303 सांसद हैं।

भड़क गए इमरान प्रतापगढ़ी

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने आगे कहा कि, “कभी इनकी पार्टी के दो सांसद ही संसद में थे, कुछ दिन बाद फिर उसी नंबर पर पहुंच जाएंगे। जब आप बीजेपी को बहुत बड़ी पार्टी बताती हैं तो उसमें प्रेम झलकता है।” कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने कहा कि लोकतंत्र में हार जीत एक हिस्सा है, जिसे हर किसी को स्वीकार करना चाहिए।

एंकर ने पूछा – मोदी युग के शुरू होने के बाद गिर रहा है कांग्रेस का ग्राफ?

इस कार्यक्रम के दौरान एंकर चित्रा त्रिपाठी द्वारा इमरान प्रतापगढ़ी से पूछा गया कि जब से मोदी युग शुरू हुआ है, उसके बाद से कांग्रेस का ग्राफ लगातार गिर रहा है? जिसके जवाब में इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, ” युग केवल द्वापर , त्रेता, सतयुग और कलयुग होता है। ये मोदी युग क्या होता है?”

वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने इमरान प्रतापगढ़ी की तारीफ की है तो वहीं कुछ लोगों ने तंज भरा कमेंट किया है। आकाश नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि मोदी युग किसी को समझाना हो तो महंगाई और बेरोजगारी का नाम ले लीजिए, समझ में आ जाएगा। राजेंद्र त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – मोदी युग वो है, जिसमें सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तानियों को मारा जाता है और भारत में दंगे नहीं होने दिया जाता।