आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने मुसलमानों को लेकर एक बयान दिया तो एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कई तरह के सवाल खड़े किये। इसी मुद्दे पर एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में डिबेट हो रहे थी। जिसमें एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा कि मुसलमान केवल अल्लाह से डरता है। वारिस पठान द्वारा कही गई बात पर सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) ने कई तरह के कमेंट किये।

ओवैसी के नेता ने डिबेट में कही यह बात

‘आजतक न्यूज़ चैनल’ के शो ”हल्ला-बोल’ में चल रही डिबेट के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप के सवाल के जवाब में वारिस पठान ने कहा,”कांग्रेस और शिवसेना मोहन भागवत के बताये हुए रास्ते पर चल रही है, ये बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) एक ही सिक्के दो पहलु हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) खुद को बड़ा हिन्दू बता रहे हैं, और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को खुद को बड़ा हिन्दू बताने में लगे हुए हैं।”

वारिस पठान ने कहा – मुस्लिम केवल अल्लाह से डरते हैं

इस डिबेट के दौरान वारिस पठान ने कहा कि पिछले 75 सालों से भारत का मुसलमान अपने लिए सामजिक न्याय मांग रहा है। पिछले 75 सालों में देश के मुसलमानों के लिए क्या किया गया है? इसके साथ उन्होंने कहा,”बार- बार कहा जा रहा है कि मुसलमानों को डरने की जरुरत नहीं है, वो सुन लें कि मुसलमान केवल अल्लाह से डरता है और किसी से नहीं डरता है।”

यूज़र्स ने किये ऐसे कमेंट्स

@BilkulSahi नाम के एक ट्विटर हैंडल से सवाल किया गया,”फिर भारत मे क्यों डर लगता है? सभी हिन्दू अल्लाह हैं?” @vipind73 नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ पूछा कि तो फिर आपको मोहन भागवत में अल्लाह दिख गया क्या? @kshukla_111 नाम के एक यूजर ने लिखा कि लोकतान्त्रिक देश में किसी से किसी को डरने की जरुरत नहीं है तो फिर आप लोग इस तरह का माहौल क्यों बना रहे हैं? @Banrakas नाम के एक यूजर ने लिखा कि फिर CAA और NRC से क्यों डर रहे हो, जवाब दो न?

मोहन भागवत ने मुसलमानों को लेकर दिया था ऐसा बयान

आरएसएस प्रमुख ने हाल में ही ऑर्गनाइजर और पाञ्चजन्य को दिए इंटरव्यू में कहा था कि आज भारत में रह रहे मुसलमानों को कोई खतरा नहीं है लेकिन मुसलमानों को वर्चस्व की अपनी गलत बयानबाजी छोड़ देनी चाहिए। उनके इस बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मुसलमानों को भारत में रहने की अनुमति देने वाले मोहन भागवत कौन होते हैं और मुसलमानों से वो आखिर इतना डरते क्यों हैं।”