एक हिंदी टीवी न्‍यूज चैनल की एंकर की वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आज तक के कार्यक्रम ‘हल्‍ला बोल’ को होस्‍ट करने की शुरुआत करते-करते एंकर अंजना ओम कश्‍यप की जुबान लड़खड़ा गई। उन्‍होंने शुरुआत में कहा, ‘नमस्‍कार आप देख रहे हैं हल्‍ला बोल, आपके साथ मैं हूं अंजना ओम मोद… अम्‍म… अंजना ओम कश्‍यप।” यह कार्यक्रम 29 नवंबर को चैनल पर टेलीकास्‍ट किया गया था। इसमें अंजना से हुई गलती वाले हिस्‍से का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। नौ सेकेंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स कश्‍यप पर ‘मोदी भक्‍त’ होने की तोहमत मढ़ रहे हैं। रोशन राय नाम के यूजर लिखते हैं, ”भक्ति का आलम ये है कि भक्त अपने नाम के आगे भी मोदी लगाने लगे हैं।”

इस वीडियो फुटेज को शेयर करने वाले लोगों की प्राेफाइल पिक्‍चर में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्‍ह लगा है। अशफाक नाम के शख्‍स ने इस वीडियो के साथ लिखा है, ”सच्‍ची बात कभी न कभी बाहर आती ही है। कितना भी छुपाएं उसको बाहर आना ही होता है जो सच है।” पवन कुमार लिखते हैं कि ‘अंजना ओम मोदी उर्फ कश्‍यप ने खुद अपनी भक्ति मान ली?”

देखें कार्यक्रम का पूरा वीडियो:

सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहे हैं ऐसी प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/BharatPolls/status/803908204237295616

https://twitter.com/imhimanshuvyas/status/803887309632335872

https://twitter.com/0271982/status/803875892502130688

https://twitter.com/rashmi4change/status/803859274099212288

https://twitter.com/nandinicsen/status/803866164522688513

https://twitter.com/adilovesrk/status/803826767349841924

पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और मशहूर पत्रकार आशीष खेतान के साथ अंजना ओम कश्‍यप का एक वीडियो पहले भी चर्चा में आया था। तब एक टीवी डिबेट में अंजना उनसे कहती नजर आई थीं, ”आपकी औकात नहीं है इस चैनल की दहलीज पे खड़े होने की।”

https://www.youtube.com/watch?v=d8_-qiq0wkA

भक्ति का आलम ये है की भक्त अपने नाम के आगे भी मोदी लगाने लगे है