भारतीय सेना में भर्ती की मांग को लेकर छात्र लंबे समय से सोशल मीडिया पर सरकार से गुहार लगा रहे हैं। इसी बीच हाथ में तिरंगा थामे एक युवक सेना में भर्ती की मांग को लेकर राजस्थान के सीकर से दिल्ली तक दौड़ते हुए पहुंचा। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो के जरिए नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

राजस्थान के सीकर से आए 24 साल के सुरेश भिंचर ने बताया कि नागौर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने करीब 50 घंटे में 350 किलोमीटर तक का सफर पूरा किया है। उनमें सेना में भर्ती होने के लिए जुनून है। पिछले 2 वर्षों से सेना में भर्ती न होने के कारण युवाओं की उम्र निकलती जा रही है। आर्मी भर्ती के लिए प्रदर्शन कर रहे युवाओं का जोश बढ़ाने पहुंचे सुरेश ने कहा, ‘हमारी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द सेना की भर्ती निकाले।’

यूजर्स के कमेंट्स : पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह कमेंट करते हैं कि दौड़ते रहो, नहीं देंगे नौकरी.. क्या कर लोगे? वोट दिया है तो क्या एहसान किया है? मंदिर तो बन रहा है ना। डॉली शर्मा ने कमेंट किया – ईश्वर करे इस तानाशाह सरकार की आंखें खुले और आपको आपका हक मिल सके। अमित मिश्रा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ मोदी सरकार के लिए शर्म की बात है कि इस जैसे देशभक्त युवाओं को नौकरी नहीं मिल पा रही है।’

अखिलेश तिवारी नाम के एक यूजर ने लिखा कि अरे भाई.. नौकरी क्यों मांग रहे हो? फ्री का राशन मिल रहा है, खाओ और मंदिर बन ही रहा है। उसके बाहर कोई रोजगार कर लेना.. बेवजह के इस मुद्दे को उठा रहे हो। वैभव आलिया नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘ भारत के गांव गांव में आज बेरोजगारी हद पार कर चुकी है। युवा देश की ताकत खाली घूमते हैं। उनको धर्म के नाम पर भड़काया जा रहा है। क्या आप मानते हैं कि भाजपा सरकार की नीतियां भारतीय युवाओं को सही दिशा में ले जा रही हैं?

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को टैग करते हुए लिखा कि आपके द्वारा सेना में भर्ती कराने का वादा किया गया था लेकिन अभी तक इस पर कोई भी काम नहीं किया गया है। अब समय है कि आप इन वादों को पूरा करें। जानकारी के लिए बता दें कि सेना में जाने के इच्छुक युवाओं ने भर्ती परीक्षा स्थगित करने को लेकर दिल्ली के जंतर – मंतर पर 5 अप्रैल को प्रदर्शन किया।