दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के अवसर पर हुई हिंसा मामले में मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार रजा रोहणी कोर्ट में जाते हुए फिल्म पुष्पा के स्टाइल में अपने गले पर हाथ फेरता नजर आया था। अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला पुष्पराज स्टाइल में अंसार रजा की तारीफ कर रही है।

वायरल वीडियो : सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला मीडिया से बात करते हुए कह रही है, ‘ अरे मैडम क्या हुआ? एक अंसार जेल में है… हजार अंसार निकलेगा। आगे वह फिल्म पुष्पा के किरदार पुष्पराज की एक्टिंग करते हुए कहती हैं कि पुष्पराज झुकेगा नहीं..। इस वायरल वीडियो पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

अशोक पंडित ने शेयर किया वीडियो : फिल्म मेकर अशोक पंडित ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि इनकी हेकड़ी नहीं जाएगी। आतंकवादियों को पनाह देना तो इन अर्बन नक्सलियों का पेशा है। अशोक पंडित के साथ सोशल मीडिया पर कई और लोगों ने इसको शेयर करते हुए महिला पर तंज कसा है। वहीं फिल्म मेकर के वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

Also Read
Jahangirpuri Violence: जानें कौन है कोर्ट जाते वक्‍त पुष्‍पा स्‍टाइल में गले पर हाथ पर घुमाने वाला मुख्‍य आरोपी मोहम्‍मद अंसार

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन : बबलू शर्मा नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट आया कि पुष्पा झुकेगा नहीं… क्योंकि इन्हें पता है सरकार भले इनकी हो लेकिन सिस्टम तो हमारा है। चंदन कुमार नाम के ट्विटर यूजर महिला पर तंज कसते हुए कमेंट करते हैं कि इनकी हेकड़ी इतनी ज्यादा इसलिए हो रही है क्योंकि कॉन्ग्रेस और कपिल सिब्बल जैसे लोग इनके पीछे लगे हैं। रमन शर्मा नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘दिल्ली में हैं तो कुछ भी बोल सकते हैं, यही बात यूपी में कह कर दिखाएं। बाबा जी ठीक कर देंगे।’

चंदन झा नाम के एक फेसबुक यूजर कमेंट करते हैं, ‘ पुष्पा राज ऐसा बोल कर अगल-बगल के लोगों को जेल भिजवा दे रहे हैं।’ नितिन यादव ने लिखा – इन बांग्लादेशियों को देश से बाहर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुछ सोचना होगा। सूरज त्रिपाठी नाम के एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि मैडम केवल आप कागज दिखा दीजिएगा, उससे ज्यादा कुछ बोलने की आवश्यकता नहीं है।