मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के एक परिवार में बेटी पैदा होने पर अनोखे ढंग से खुशी मनाई गई। एक ऐसे तरीके से खुशी जाहिर की गई जो समाज में बेटियों को लेकर एक अच्छा संदेश देगा। एक परिवार में जब बेटी का जन्म हुआ तो उन्होंने अपने पेट्रोल पंप पर 3 दिनों के लिए एक्स्ट्रा पेट्रोल और डीजल देने का ऐलान कर दिया।

नवरात्र में बेटी के जन्म पर परिवार में खुशी के तौर पर प्लान किया गया कि पेट्रोल पंप पर 3 दिनों के लिए जो भी ग्राहक पेट्रोल खरीदेंगे उन्हें एक्स्ट्रा पेट्रोल दिया। 100 रुपये का पेट्रोल लेने पर 105 रुपये का पेट्रोल दिया जाएगा तो वहीं 100 रुपये से ज्यादा और पांच सौ रुपये तक के पेट्रोल पर 10% एक्स्ट्रा पेट्रोल दिया जाएगा।

इसको लेकर पेट्रोल पंप संचालक राजेंद्र ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बेटे के पैदा होने पर सभी परिवारों में खुशियां मनाई जाती है लेकिन मेरे यहां बेटी हुई तो हमने इसको लेकर अपनी खुशी ग्राहकों को साझा की। वहीं दूसरी तरफ प्रतिदिन बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम से कुछ दिन के लिए ही सही पर ग्राहकों को थोड़ी राहत जरूर मिली। गौरतलब है कि राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 113 प्रति लीटर है। तो वहीं डीजल की कीमत 102 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि इस तरह की खबर कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के भोपाल से आई थी। जहां एक गोलगप्पे वाले ने परिवार में बेटी पैदा होने पर एक दिन के लिए फ्री में गोलगप्पे का स्टॉल लगाया था। जिसको लेकर परिवार के सदस्य ने कहा था कि मैंने बेटी के जन्म से पहले ही कहा था कि अगर हमारे घर में लक्ष्मी आएंगी तो हम एक दिन गोलगप्पे का फ्री स्टॉल रखेंगे। ईश्वर ने हमें बेटी है तो हमने गोलगप्पे का फ्री स्टॉल रखा है।

ऐसे ही एमपी से कुछ दिन पहले खबर आई थी जिसमें एक परिवार में 50 साल बाद बेटी का जन्म हुआ था। बेटी के घर आगमन पर परिवार ने उसके स्वागत में फूल बिछाया था। परिवार में आई इस खुशी को लेकर एक सदस्य ने कहा था कि घर में बेटी ना होने के कारण मन ही मन कुछ कमी सी महसूस होती रहती थी।