अगर आपने भारतीय रेलवे में सफर किया है तो आपके सामने कभी न कभी कुछ तो ऐसा हुआ होगा जिसे देख आप दंग रह गए हो। ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि भारतीय रेलवे में सफर करने का अनुभव ही कुछ ऐसा होता है। भारत में आप ट्रेन में सफर करते हुए बहुत कुछ हैरान करने वाला देख सकते हैं। आजकल तो इंटरनेट पर ऐसी ही हैरान कर देने वाली घटनाओं के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है जिसमें एक युवक गाड़ी रुकने के बाद प्लेटफॉर्म पर ही नहाता दिख रहा है।
बिहार का बताया जा रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार का है जिससे कि बिहार के रहने वाले लोग काफी आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि यह बिहारियों का बदनाम करने की साजिश है। खैर इन सबके बीच वीडियो की बात करें तो इस बात की पुष्टि जनसत्ता नहीं करता है कि यह वीडियो बिहार का है। हम इस वायरल वीडियो में जो दिखाया गया है उसका ही जिक्र यहां कर रहे हैं।
नहाते युवक का वीडियो बनाने लगे लोग
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म पर रुकी हुई ट्रेन में सवार एक यात्री वहीं रेलवे ट्रैक पर लगे पानी के पाइपों से नहाना शुरू कर देता है। खुलेआम उस युवक को नहाते देख लोग हैरान रह जाते हैं। कुछ लोग तुरंत अपना मोबाइल निकालकर उसका वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं। इस युवक के पीछे एक और अन्य युवक भी नहाता दिखाई दे रहा है। यह दोनों बड़े आराम से नहा ही रहे थे कि तभी RPF का एक जवान वहां आकर उन्हें आकर रोक देता है और ट्रेन में चढ़ने के लिए बोलता है।
वीडियो ने खड़े किए सवाल
इस वीडियो ने बेसिक सिविक सेंस, हाइजीन और रेलवे सुविधाओं का इस तरह से इस्तेमाल किए जाने पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह व्यक्ति जिन पाइपों से नहा रहा है उन्हीं पाइपों का इस्तेमाल ट्रेन को और रेलवे ट्रैक को साफ करने के लिए किया जाता है। इस पानी की गुणवत्ता भी उस लायक नहीं होती कि कोई इंसान इससे नहा सके। वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी देखने लायक है। कुछ यूजर्स का कहना है कि ऐसा सिर्फ और सिर्फ भारत में ही संभव है। वहीं कुछ लोग इस बात से नाराज है कि यह वीडियो कैसे बिहार का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो को 12 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
