देश में इस वक्त महिला क्रिकेट किसी पहचान का मोहताज नहीं है। देश की बेटियों ने वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 जीतकर इंटरनेशनल क्रिकेट में जो नाम कमाया है उससे भारत का महिला क्रिकेट अपनी अलग पहचान बना चुका है। महिला क्रिकेट का वो दौर जा चुका है जब लोग टिकट फ्री मिलने पर भी मैच देखना पसंद नहीं करते थे बल्कि अब तो वो दौर है कि वीमेंस क्रिकेट को देखने के लिए टिकट की मारामारी होती है। हरमनप्रीत, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा जैसी प्लेयर अब देश की नई बच्चियों के लिए रोल मॉडल हैं जो उनकी तरह खेलना चाहती हैं और उन्हें फॉलो करती हैं।

बच्ची के शॉट्स ने किया हैरान

अब माता-पिता भी बच्चियों को क्रिकेट की तरफ धकेलने लगे हैं। खुद छोटी-छोटी बच्चियों में भी क्रिकेट का जुनून देखा जाने लगा है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर सनसनी मचा रहा है। इस वायरल वीडियो में एक 4-5 साल की बच्ची के क्रिकेटिंग शॉट्स हैरान कर देने वाले हैं। वीडियो में दिख रही बच्ची नंगे पैर, साधारण से कपड़ों में पीले रंग का बैट लेकर गेंदबाज की जो धुनाई कर रही है वह देखने लायक है। इस बच्ची के क्रिकेटिंग शॉट्स ने अच्छे-अच्छे क्रिकेट प्रेमियों के होश उड़ा दिए हैं। इस बच्ची ने ऐसा कवर ड्राइव लगाया है कि आप विराट कोहली का कवर ड्राइव भूल जाएंगे।

घर पर बच्ची को अकेला छोड़ गया पिता, जब वापस लौटा तो हो गया लाखों का नुकसान; पैरों तले खिसक गई जमीन

लोगों ने बच्ची को बताया Future of India

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को zindagi.gulzar.h नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। यूजर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “Future of India”। वीडियो शेयर करने के 4 घंटे के अंदर इस वीडियो को 5 लाख के करीब लोगों ने देख लिया है जबकि 18 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। वायरल वीडियो में नजर आ रही बच्ची के शॉट्स को देखकर लोग हैरान हैं और मजेदार रिएक्शन वीडियो पर दे रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो