एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे का टिफिन और सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे का टिफिन हमारी सोसाइटी में अमीरी और गरीबी के फर्क को बयां करता है। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे के लंच बॉक्स का मेन्यू प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे के मेन्यू से अलग होता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल है जिसमें एक मासूम से बच्चे को अपना टिफिन खोलकर दिखाते हुए देखा जा सकता है। इस बच्चे का लंच उसकी क्लास टीचर खुलवाती है और जब वह देखती है कि उसके लंच में क्या है तो वह उस बच्चे के लिए पूरी क्लास में ताली बजवाती है।

बच्चे की रोटी और चीनी वाला टिफिन वायरल

दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उस बच्चे के लंच में एक बड़ी सी रोटी होती है जिस पर थोड़ी सी चीनी रखी है। यानी कि उसके घर से उसे खाने में रोटी और चीनी देकर स्कूल भेजा गया है, क्योंकि उसके मां बाप गरीब हैं और अपने बच्चे के लिए अच्छा खाना तैयार नहीं कर सकते, लेकिन बच्चे की क्लास टीचर रोटी और चीनी को देखकर एकदम से मुस्कुरा जाती है और पूरी क्लास में उस मासूम के लिए तालियां बजवाती है। क्लास टीचर कहती है कि माशाअल्लाह क्या बात है और इसके बाद वह टीचर पूरी क्लास को रोटी और चीनी लाने की बात कहती है। सभी बच्चे हंसी-खुशी इसके लिए मान जाते हैं।

साइकिल चलाते हुए गहरी खाई में गिरा छोटा भाई, देखते ही बड़े भइया ने बिना सोचे-समझे लगा दी छलांग; Video Viral

शिक्षिका तारीफ के योग्य

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उस बच्चे की क्लास टीचर ने पूरी क्लास को उसके खाने के बारे में बताया। टीचर ने बच्चे के टिफिन पर ध्यान दिया, तो उन्होंने उससे बहुत ही प्यार और समझदारी से बात की। उन्होंने बच्चे से मुस्कराकर कहा कि माशाअल्लाह क्या बात है। उन्होंने फिर बाकी बच्चों से कहा कि कल कौन-कौन रोटी के साथ चीनी लेकर आएगा? बच्चों ने फिर खुशी-खुशी हाथ उठा दिया। इस तरह टीचर ने बच्चे को मोटिवेट कर दिया और पूरी क्लास से चीनी-रोटी को लेकर सेलिब्रेट किया। उस महिला टीचर ने पूरी क्लास के सामने उस बच्चे की तारीफ की और यह मैसेज सभी को दिया कि किसी को भी किसी के हालात को लेकर उसे छोटा या बड़ा नहीं समझना चाहिए।

वीडियो को 40 लाख से अधिक लोगों ने देखा

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो up2date.ind नाम के अकाउंट से 12 दिसंबर 2025 को पोस्ट किया गया है और खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 42 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वायरल वीडियो को 2.5 लाख से यूजर्स ने लाइक भी किया है। वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग उस टीचर की काफी तारीफ कर रहे हैं, जिसने बच्चे के अंदर आत्मविश्वास भरने का काम किया है। एक यूजर ने लिखा है कि इस टीचर के लिए बहुत सारा प्यार और सम्मान। एक और अन्य यूजर ने लिखा है कि इस बच्चे की स्माइल ने मेरे दिल को पिघला दिया है।