बिहार की राजधानी पटना के एक अस्पताल और डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से महिला मरीज को अपना एक हाथ कटवाना पड़ा। दरअसल, युवती अपने कान का ऑपरेशन कराने अस्पताल पहुंची थीं, ऑपरेशन के बाद नर्स ने गलत तरीके से इंजेक्शन लगा दिया, जिससे युवती का हाथ पूरी तरह से जल गया और जान बचाने के लिए उसका हाथ काटना पड़ा। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स डॉक्टरों को खरी-खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं।

जानिए पूरा मामला

पटना के शिवहर की रहने वाली रेखा ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि वह अपने कान का इलाज कराने के लिए पटना के एक अस्पताल गई थीं, जहां कौन के ऑपरेशन के बाद अस्पताल में नर्स और डॉक्टर ने लापरवाही के चलते उन्हें इंजेक्शन गलत तरीके से लगा दिया। जिसकी वजह से उनका एक हाथ पूरा नीला पड़ गया, बाद में डॉक्टरों ने जान बचाने के लिए रेखा का एक हाथ काट दिया।

टूट गई रेखा की शादी

रेखा ने यह भी बताया कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से उनका एक हाथ काटना पड़ा। हाथ कटने की वजह से उनकी शादी भी टूट गई। पहले उनकी शादी तय हुई थी लेकिन ऐसा होने के बाद लड़के वालों ने शादी से इंकार कर दिया। रेखा का आरोप है कि कान के ऑपरेशन के बाद अस्पताल में नर्स ने गलत तरीके से सुई लगाई थी, बांह को बांधकर उन्होंने सुई लगाई थी। इंजेक्शन लगाने के कुछ मिनट बाद ही रेखा को असहनीय दर्द शुरू हो गया था।

लोगों ने डॉक्टरों को सुनाई खरी – खोटी

रवि रंजन नाम के ट्विटर यूजर ने इस खबर की जानकारी देते हुए लिखा कि बिहार की बेटी रेखा को इंसाफ चाहिए। अभिनव शुक्ला नाम के एक ट्विटर यूजर ने कहा – ऐसे नर्स और डॉक्टर को गिरफ्तार कर लेना चाहिए। राजेंद्र शुक्ला नाम के एक यूजर ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से पूरी जिंदगी घुट-घुट कर जीना पड़ेगा, सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।

विशाल गुप्ता नाम के एक यूजर लिखते हैं – ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ सख्त एक्शन होना चाहिए, यह बहुत दर्दनाक घटना है। रिंकू राज लिखते हैं, ‘इस पर कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है, डॉक्टर किसी के जीवन के साथ ऐसे कैसे खेल सकते हैं।’ इसी राठौर लिखती हैं कि डॉक्टर और अस्पताल के खिलाफ कर कार्रवाई की जाएगी नीतीश कुमार जी? बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी कभी ध्यान दे पाएंगे या फिर नहीं?