जिंदगी कितनी कीमती होती है ये हम सभी जानते हैं, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह इतनी सस्ती हो गई है कि चंद मिनटों के मनोरंजन के लिए आजकल के युवा जिंदगी को दांव पर लगा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं इंटरनेट पर फेमस होने के लिए बनाई जाने वाली वीडियो और रील्स की जिसके चक्कर में युवा खतरनाक स्टंट तक करने लगे हैं और इसके चक्कर में वह जिंदगी से हाथ धो बैठते हैं। ऐसा ही एक खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक लड़की दर्दनाक हादसे का शिकार हो जाती है।

ट्रेन से लटककर वीडियो शूट करा रही थी लड़की

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की ट्रेन के गेट पर लटककर अपना वीडियो शूट करवा रही है। उसने एक हाथ से दूसरी लड़की का हाथ पकड़ा हुआ है और उसका एक हाथ पूरी तरह से हवा में है। एक अन्य व्यक्ति लड़की का वीडियो शूट कर रहा है। तेज रफ्तार में गुजर रही इस ट्रेन के गेट पर लटककर ही लड़की ने अपनी जिंदगी को पहले ही दांव पर लगा दिया था। ऐसा लगता है कि यह हादसे का इंतजार ही कर रही थी।

मगरमच्छ ने 57 साल की महिला का किया शिकार, देखते ही देखते नदी में खींच ले गया और…, Viral Video देख कांप जाएगा कलेजा

हादसे में लड़की के बचने के चांस बहुत कम

इस दौरान लड़की के अंदर और कॉन्फिडेंस आ जाता है और फिर वो एक स्टेप और नीचे जाकर वीडियो शूट कराने लगती है, लेकिन अचानक सामने लोहे का खंभा आ जाता है जिससे लड़की की भीषण टक्कर हो जाती है और लड़की ट्रेन से बाहर काफी दूर जाकर गिरती है। लड़की ने अपनी जिस दोस्त का हाथ पकड़ा हुआ था उससे वह हाथ छूट जाता है। लड़की की लोहे के खंभे से ये टक्कर बहुत खतरनाक होती है। इस हादसे में लड़की के बचने के चांस बहुत कम नजर आ रहे हैं, लेकिन वह जिंदा है या मर गई इस बारे में वीडियो में कोई जानकारी नहीं है।

वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया

ट्विटर पर यह वीडियो @Mahamud313 नाम के यूजर ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक वायरल वीडियो को 50 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो के साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा है, “थोड़ी सी लापरवाही जिंदगी भर का अफसोस बन सकता है। हर जगह मस्ती नहीं सुरक्षा सबसे जरूरी है। सोचिए 2 सेकंड की एडवेंचर वाली हरकत अगर हादसा बन जाए तो? सतर्क रहिए Safety First”

गुस्से में कभी कोई फैसला न लें… गर्लफ्रेंड से लड़ाई के दौरान हाई हुआ पारा, शीशा तोड़ता हुआ खिड़की से कूद गया शख्स, खौफनाक Viral Video

इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी गुस्से से भरी हुई है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा है- यह बहुत ही खतरनाक है इस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। एक और अन्य यूजर ने लिखा है- ऐसे स्टंट पर रोक ही लगनी चाहिए और साथ ही लोगों को जागरूक होना चाहिए।

यहां देखें वायरल वीडियो